Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मप्रेमी के लिए परिवार से बगावत, 1 साल बाद घर लौटी बेटी...

प्रेमी के लिए परिवार से बगावत, 1 साल बाद घर लौटी बेटी तो मिली रूह कंपाने वाली सजा, जानें पूरी कहानी


पटना. स्कूल में पढ़ने के दौरान बुधनी प्रेम के बंधन में बंध गई. जब बुधनी के घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो बंदिशें लगीं लेकिन बुधनी कहां मानने वाली थी. स्कूल के प्रेमी के साथ वो घर से फरार हो गई और कहीं दूर जाकर अपनी दुनिया बसा ली. एक साल बाद बुधनी अपने घर ये सोच कर लौटी कि पुरानी बातों को घरवाले भूल जाएंगे या फिर गलती समझ माफ करेंगे और अपना लेंगे लेकिन उसका ये विश्वास भ्रम निकला.

बुधनी के साथ वो हुआ जिसके बारे में शायद ही उसने कभी सोचा होगा. बगावत, प्रेम और प्रेम विवाह के बाद ऑनर किलिंक की ये घटना बिहार की राजधानी पटना की है. दरअसल पटना पुलिस को एक युवती की लाश मिली थी जिसे सुलझाना पुलिस के लिए अबूझ पहेली जैसा था लेकिन जब मामले की जांच की गई तो पूरी कहानी सामने आई.  बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना अंतर्गत 16 मार्च को एक 20 वर्षीय युवती का शव कोरारी गांव के खंदा में पानी के बीच मिलने से सनसनी फ़ैल गई. पुलिस ने अज्ञात समझ कर शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में करवाया.

पहेली बनी थी अज्ञात लाश

लगातार बाढ़ अनुमंडल में अज्ञात शव मिलने से पुलिस परेशान थी. एएसपी अपराजित लोहान ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया फिर टेक्निकल टीम के साथ बेलछी थानाध्यक्ष को जांच पड़ताल में लगाया. पुलिस लगातार इस ब्लाइंड कैसे को हर एंगल से जांच रही थी. क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म था कि रेप कर युवती की हत्या कर दी गई लेकिन चंद घंटों के अंदर मृतका की पहचान हो गई जो बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के माया बीघा की बुधनी थी.

जानलेवा बन गया बचपन का प्यार

पुलिस ने जब ग्रामीणों से पूछताछ की तो मामले से पर्दा धीरे-धीरे उठने लगा और प्रथम दृष्टया ऑनर किलिंग का मामला प्रतीत हुआ. युवती के कातिल कोई और नहीं बल्कि घरवाले ही निकले और मर्डर की साजिश उसकी मां रूबी देवी, भाई बबलू कुमार ने पहले ही रच दी थी.  दरअसल मृतका बुधनी का प्रेम उसके स्कूल के.एक साथी संजीव के साथ था. मैट्रिक पास करते दोनों का प्रेम परवान पर चढ़ गया जो घर में बुधनी के मां और भाई को पसंद नही थी. परिवार का विरोध देख अपने प्रेमी के साथ बुधनी गांव से फरार हो गई थी और एक साल बाद लौटी तो ये घटना हुई. गांव में पंचायत ने फैसला किया कि बुधनी की शादी किसी और से परिवार वाले कर सकते हैं लेकिन लड़की इसके लिए राजी नहीं हुई थी.

सर्जिकल ब्लेड से गला रेता_

बेलछी पुलिस ने जब पानी से शव बरामद किया था तो मृतका की हत्या गला रेतकर की गई थी. पूछताछ में मृतका के भाई बबलू ने पुलिस को बताया कि उसने कंपाउंडर का काम सीखा था, साथ ही दावा के दुकान में जहां काम करता था उसी दुकान से घटना को अंजाम देने के लिए सर्जिकल ब्लेड लिया. ब्लेड लेकर अपने एक सहयोगी ममेरे भाई और मां के साथ अपनी बहन की हत्या की. आरोपी ने बहन का गला रेत कर हत्या की फिर शव को भदौर टाल से बेलछी टाल में ठिकाने लगाने के लिए पानी में फेंक दिया.

तीन गिरफ्तार

पुलिस ने केस की गुत्थी सुलझाने के साथ ही पूरी घटना में इस्तेमाल बाइक, मोबाइल के साथ हत्या में शामिल मां, मृतका के भाई और सहयोगी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस ब्लाइंड केस को दो दिनों में उद्भेदन कर दिया. एएसपी ने पूरे ऑपरेशन में शामिल बाढ़ और बेलछी थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही.

Tags: Bihar News, Honor killing, PATNA NEWS



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments