Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मप्‍लेटफॉर्म नंबर-1 पर बैठे शख्‍स पर गई नजर, दौड़ी-दौड़ी पहुंची GRP टीम,...

प्‍लेटफॉर्म नंबर-1 पर बैठे शख्‍स पर गई नजर, दौड़ी-दौड़ी पहुंची GRP टीम, तलाशी में मिली ऐसी चीज फटी रह गईं आंखें – rajpura railway station platform number 1 government railway police grp recovered 1900 gram opium



पटियाला (पंजाब). भारतीय रेल प्रतिदिन लाखों की तादाद में लोगों को उनके गंतव्‍य तक पहुंचात है. इसे राष्‍ट्रीय कैरियर भी कहा जाता है. इंडियन रेलवे का नेटवर्क दुनिया के विशालतम नेटवर्क में से एक है, ऐसे में इसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती है. रेलवे हर दिन इस चुनौती से निपटता है. सुरक्षा व्‍यवस्था को दुरुस्‍त करने के लिए रेलवे की तरफ से लगातार प्रयास किया जाता रहता है. हाल के दिनों में ट्रेनों के जरिये अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के मामले काफी बढ़े हैं. इसे देखते हुए GRP और RPF को विशेष हिदायत देते हुए स्‍पेशल ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया गया है. GRP की टीम ने हाल में ही सतर्कता और सजगता का परिचय देते हुए राजपुरा रेलवे स्‍टेशन पर ड्रग की खेप बरामद की है.

दरअसल, स्‍पेशल DGP (रेलवे) शशि प्रभा द्विवेदी के निर्देश पर GRP इन दिनों विशेष अभियान चला रही है. इसके तहत GRP की टीम जब गश्‍त कर रही थी तो राजपुरा रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म नंबर-1 पर जवानों को एक संदिग्‍ध व्‍यक्ति बैठा नजर आया. GRP को संदेह हुआ तो उन्‍होंने उस शख्‍स से पूछताछ शुरू कर दी. तलाशी लेने पर जवानों के होश उड़ गए. संदिग्‍ध व्‍यक्ति के पास से तकरीबन दो किलो अफीम मिला. बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये होगी. इसके बाद तत्‍काल संदिग्‍ध ड्रग तस्‍कर को हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

कावेरी एक्‍सप्रेस में महिलाएं करती रहीं मिन्‍नतें, मनमानी करते रहे पुरुष पैसेंजर, GRP-RPF ने भी नहीं सुनी गुहार

दो किलो अफीम
रेलवे सूत्रों ने बताया कि संदिग्‍ध शख्‍स की पहचान बलजीत के तौर पर की गई है. वह लुधियाना के राहों गांव का निवासी बताया गया है. GRP के अधिकारियों ने बताया कि बलजीत के पास से 1900 ग्राम अफीम बरामद किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. ‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह ऑपरेशन GRP की CIA-2 यूनिट के SI सुखविंदर सिंह की अगुआई में चलाया गया था. अफीम की बरामदगी के बाद अब इस बता का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी खेप कहां ले जानी थी और इसे कहां से लाया गया था.

पंजाब में ड्रग की समस्‍या
डीएसपी जगमोहन सिंह ने GRP जवानों की सक्रियता और त्‍वरित कार्रवाई की सराहना की है. बता दें कि पंजाब में ड्रग तस्‍करी बड़ी समस्‍या बन चुकी है. युवाओं में नशाखोड़ी का चलन बढ़ने से पुलिस प्रशासन की चुनौती और बढ़ गई है. ड्रग से जुड़े मामलों को देखते हुए पुलिस के साथ ही रेल पुलिस की ओर से भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन किया जा सके.

Tags: Drug Smuggling, Indian Railway news, National News, Patiala news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments