Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मफुल स्‍पीड में थी दक्षिण एक्‍सप्रेस ट्रेन, टॉयलेट के पास सो रहा...

फुल स्‍पीड में थी दक्षिण एक्‍सप्रेस ट्रेन, टॉयलेट के पास सो रहा था पैसेंजर, अचानक मचा हंगामा, एक्‍शन में आई GRP – Hyderabad Delhi Dakshin Express train in full speed sudden brawl erupted grp jawan swing into action



नागपुर. इंडियन रेलवे का नेटवर्क काफी विशाल है. देश‍ के श्‍हरों-कस्‍बों के साथ ही दूर-दराज के इलाकों तक इसकी पहुंच है. पैसेंजर्स की सुरक्षा के साथ ही अपनी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्‍च‍ित करना भारतीय रेल के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. रेलवे की ओर से लाखों यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठाया जाता है. सिक्‍योरिटी सिस्‍टम को समय-समय पर अपग्रेड भी किया जाता है. गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स (RPF) के हजारों जवान चौबीसों घंटे यात्रियों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इसके बावजूद कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे सुरक्षाकर्मी के साथ ही आम यात्री भी हिल जाते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. हैदराबाद से दिल्‍ली आ रही दक्षिण सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेन में एक यात्री की पीट-पीट कर हत्‍या कर दी गई.

जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से दिल्‍ली की तरफ आ रही दक्षिण एक्‍सप्रेस जब फुल स्‍पीड में थी, तभी रनिंग ट्रेन में बड़ा कांड हो गया. कुछ लोगों ने टॉयलेट के पास सो रहे एक युवक की पीट-पीट कर हत्‍या कर दी गई. इससे पूरी बोगी में सनसनी फैल गई. GRP ने बताया कि यह घटना गुरुवार 2 जनवरी 2025 की है. कुछ लोगों ने पीड़ित का पैसा चुरा लिया. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने युवक को बेरहमी से पीटने लगे. बताया जाता है कि पीड़ित को इतना पीटा गया कि वह खून की उल्टियां करने लगा. इससे युवक के दोस्‍त भी सहम उठे. GRP के जवानों की मानें तो हत्‍या की यह घटना तब हुई जब ट्रेन तेलंगाना राज्‍य से गुजर रही थी.

वैष्‍णो देवी के दर्शन कर 3 घंटे में पहुंचें ‘स्‍वर्ग’, नोट करें कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग

GRP ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
यह घटना 2 जनवरी को तड़के तेलंगाना में हुई और बाद में ट्रेन के महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचने पर जीआरपी ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के राजापुर कैमहारा निवासी शशांक रामसिंह राज के रूप में हुई है. वह सिकंदराबाद से झांसी जा रहे थे. जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि राज और उनके दोस्त ट्रेन के जनरल डिब्बे में शौचालय के पास सो रहे थे, तभी तड़के करीब साढ़े तीन बजे चार लोगों ने कथित तौर पर उनकी जेब से 1,700 रुपये कैश चुरा लिए. जब आरोपी चोरों ने दूसरे यात्री का मोबाइल फोन चुरा लिया तो वह जाग गए और उनसे मोबाइल फोन छीन लिया. GRP के अधिकारी ने बताया कि राज को बाद में एहसास हुआ कि उनके पास जो पैसे थे वह गायब हैं. इसके बाद वह चोरों से भिड़ गए और उनसे इसे वापस करने की मांग की. उन्होंने बताया कि इसके बाद विवाद शुरू हो गया और चोरों ने राज को बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा और अन्य यात्रियों पर भी हमला किया.

खून की उल्टियां…और मौत
GRP के अधिकारी ने बताया कि लड़ाई के बाद राज को खून की उल्टी हुई और वह बेहोश हो गया. उन्होंने बताया कि ट्रेन सुबह 9.15 बजे नागपुर स्टेशन पहुंची, जिसके बाद रेलवे डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. दो आरोपियों को यात्रियों ने पकड़ लिया, जबकि दो अन्य ट्रेन में छिप गए. नागपुर में GRP ने बाद में चार आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनकी पहचान मोहम्मद फैयाज मोहम्मद हाशिमुद्दीन (19), सैय्यद समीर सैय्यद जिमल (18), एम श्याम कोटेश्वर राव (21) और मोहम्मद अमाम मोहम्मद अकबर (19) के रूप में हुई. ये सभी हैदराबाद के निवासी हैं. GRP ने बताया कि यहां रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की और बाद में मामले को तेलंगाना के मंचेरियल में जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया.

Tags: Crime News, Indian railway, Indian Railway news, National News



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments