Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeदेश'बंदा भी सही, पार्टी भी...' BJP में 'मिसफिट' कहने वालों को नितिन...

‘बंदा भी सही, पार्टी भी…’ BJP में ‘मिसफिट’ कहने वालों को नितिन गडकरी का जवाब


नई दिल्ली: News18 के लोकप्रिय लीडरशिप कॉन्क्लेव का चौथा संस्करण, राइजिंग भारत सम्मेलन 2024 आज यानी 19 मार्च को शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने BJP में ‘मिसफिट’ कहने वाले लोगों करारा जवाब दिया है. इस पर उन्होंने कहा है कि पार्टी भी सही है और बंदा भी.

News18 के राइजिंग भारत समिट में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, ‘बीजेपी में मिसफिट होने की चर्चा पूरी तरह से गलत है. पार्टी भी सही है और बंदा भी. मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और पार्टी की छात्र शाखा से जुड़ा रहा हूं. मैंने अपना राजनीतिक जीवन एक छात्र नेता के रूप में शुरू किया. आप मुझमें जो भी अच्छाई देखते हैं वह RSS में मेरी सीख के कारण है.

पढ़ें- मुझे आज सुबह ही राज ठाकरे जी का फोन आया…थैंक्‍यू भी किया..PM मोदी और गठबंधन पर ये बोले नितिन गडकरी

नागपुर से लड़ेंगे चुनाव
पिछले हफ्ते, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 7 अप्रैल से सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए 72 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. इस सूची में महाराष्ट्र से घोषित 20 उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल थे. केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र, महाराष्ट्र के नागपुर में अपने पोस्टर जारी करने या व्यापक चुनावी रैलियां आयोजित नहीं करने के अपने विकल्प पर प्रकाश डाला.

'बंदा भी सही, पार्टी भी...' BJP में 'मिसफिट' कहने वालों को नितिन गडकरी का जवाब

उन्होंने न्यूज18 से कहा ‘यदि आप मेरे निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे तो आप समझेंगे कि मैं किसी भी रूप में भेदभाव में विश्वास नहीं करता हूं. मैं उस बात पर चलता हूं जो पीएम मोदी कहते हैं, सबका साथ, सबका विकास. मैं केवल लोगों से जुड़ने में विश्वास रखता हूं.’ उद्धव ठाकरे के ‘अगर आप अपमानित महसूस करते हैं तो हमारे साथ’ बयान का भी उन्होंने जवाब दिया. गडकरी ने कहा, ‘किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है. इस तरह की पेशकश हास्यास्पद है.’

Tags: Rising Bharat Summit, Union Minister Nitin Gadkari



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments