Monday, July 7, 2025
Google search engine
Homeविश्वबंधकों की मौत पर बिफरे नेतन्याहू, कहा- हत्यारे नहीं चाहते कि शांति...

बंधकों की मौत पर बिफरे नेतन्याहू, कहा- हत्यारे नहीं चाहते कि शांति समझौता हो; हिसाब बराबर होगा


करीब 11 महीने से चल रहा हमास-संघर्ष में एक नया मोड़ आ गया है। इजरायली सेना द्वारा गाजा की एक सुरंग में से छह इजरायली बंदियों के शव मिलने के बाद पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के साथ इसका हिसाब बराबर किया जाएगा। हर जान का बदला लिया जाएगा। नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि बंधकों को मारने वाले लोग गाजा में संघर्ष विराम के लिए कोई समझौता नहीं करना चाहते। लेकिन में उन सभी गुनहगारों को बता देना चाहता हूं कि इजरायली नागरिकों को मारकर आप बच नहीं सकते। हम आपका पीछा करेंगे, पकड़ेंगे और हिसाब बराबर करेंगे।हालांकि हमास ने इन बंधकों की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन उसकी तरफ से एक बयान जारी करके कहा गया है कि यह एक वीरतापूर्ण काम है।

इजरायली सेना ने घोषणा की थी कि उसने गाजा की एक गुफा में से छह इजरायली बंधकों के अवशेष बरामद कर लिए हैं, जिसमें एक इजरायली-अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। इसके माता-पिता ने अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मिलकर उसकी रिहाई के लिए गुहार लगाई थी। सेना ने कहा कि सभी बंधकों को सैनिकों के आने के ठीक पहले मारा गया था। इन 6 शवों के इजरायल आते ही प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ रैलियों का दौर शुरू हो गया और उनसे 11 महीने पुराने संघर्ष को समाप्त करने के लिए कहा गया। भीड़ ने नेतन्याहू पर आरोप लगाए कि आप हमास के साथ समझौता करके उन बंधकों को लाने में असफल रहे हैं।

इस पर नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा कि हमारा देश इजरायल एक क्रूर दुश्मन के खिलाफ सभी मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है। यह दुश्मन हम सभी देशवासियों को जान से मारना चाहता है। वेस्ट बैंक के पास हुई एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नफरत वह है, जिसके कारण रविवार को तीन पुलिस वालों की बिना किसी कारण के हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि इजरायल बंधकों की हत्या के लिए हमास को दोषी मानता है और इसकी सजा हमास को मिलेगी, लेकिन अगर समझौते को देर होने की बात है तो इसके लिए फिलिस्तीनी संगठन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी बंधकों की हत्या करता है वह समझौता नहीं चाहता है।

हालांकि हमास की तरफ से इन बंधकों की हत्या पर कहा गया कि वह इजरायली बलों द्वारी की गई भीषण बमबारी और गोलीबारी में मारे गए हैं। हमास के अधिकारी ने एपी को बताया कि मारे गए 6 बंधकों में से 3 के नाम शांति समझौते के दौरान छूटने वाले बंधकों में से था। ऐसे में हमारा उनकी हत्या करने का कोई तुक नहीं बनता। इसके जवाब में इजरायली फौज ने कहा है कि हमास के आतंवादियों ने इन की हत्या हमारे पहुंचने से पहले कर दी थी। उनके द्वारा यह कहना कि यह नागरिक इजरायली गोलीबारी में मारे गए यह एक तरीके की ध्यान भटकाने वाली बात है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments