Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मबदहवास महिला पहुंची GRP के पास, बोली- साहब मेरे पति के दोस्‍त...

बदहवास महिला पहुंची GRP के पास, बोली- साहब मेरे पति के दोस्‍त ने…फिर मच गई खलबली, हकीकत जान फट जाएगा दिमाग – panicked woman reached government railway police grp station say one thing everyone swing into action


Last Updated:

GRP Latest News: गवर्नमेंट रेलवे पुलिस यानी GRP रेल यात्रियों के साथ ही रेलवे की संपत्तियों की सुरक्षा में भी जुटी रहती है. रेलवे क्षेत्र में किसी तरह की आपराधिक घटना न हो इसके लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा की व्‍यव…और पढ़ें

महिला पहुंची GRP के पास, बोली- साहब मेरे पति के दोस्‍त ने...फिर मचा हंगामा

GRP ने शिकायत मिलने के बाद 24 घंटे में ही मामले को सुलझा लिया. (सांकेतिक तस्‍वीर)

मुंबई. इंडियन रेलवे का विस्‍तार महानगरों और छोटे शहरों के साथ ही देश के सुदूर इलाकों तक में है. भारतीय रेल के विशाल नेटवर्क का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेनों के जरिये देशभर में लाखों की तादाद में लोग अपनी मंजिल तक का सफर तय करते हैं. ऐसे में रेलवे के सामने सबसे बड़ी चुनौती यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. रेलवे प्‍लेटफॉर्म के साथ ही चलती ट्रेनों में पैसेंजर्स की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी GRP और RPF के जवानों के कंधे पर रहती है. GRP और आरपीएफ के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. इन सबके बीच GRP ने अपनी सतर्कता का एक बार फिर से परिचय दिया है. शिकायत मिलने के 24 घंटे में ही आरोपी शख्‍स को गिरफ्तर करते हुए मामले को निपटा दिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोरेगांव ईस्‍ट में रेलवे ब्रिज के पास रहने वाली एक महिला GRP पुलिस स्‍टेशन पहुंची और 5 साल के बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद GRP की टीम तत्‍काल एक्‍शन में आ गई और बच्‍चे की तलाश शुरू कर दी. खास बात यह है कि GRP के जवानों ने महज 24 घंटे में बच्‍चे को किडनैपर के चंगुल से छुड़ाकर उसे उसके मां के हवाले कर दिया. अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. GRP की मानें तो आरोपी ने अपहरण के अपराध को स्‍वीकार करते हुए बताया कि उसका अपना कोई बच्‍चा नहीं है, जिस वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.

मौसी के साथ किया ऐसा काम, मां को बेटे पर आया गुस्‍सा, फिर लिया बड़ा फैसला, किया ऐसा कांड जानकर फट जाएगा कलेजा

पति के दोस्‍त का बड़ा कांड
महिला बोरीवली रेलवे पुलिस स्‍टेशन में शिकायत देकर बताया कि उनके पांच साल के बेटे को अगवा कर लिया गया है. इस घटना को गोरेगांव रेलवे स्‍टेशन ब्रिज के पास अंजाम दिया गया. आरोपी की पहचान करण कनौजिया के तौर पर की गई. करण शिकायतकर्ता महिला के पति का दोस्‍त है. मामले की गंभीरता को देखते हुए GRP ने अपहरण का मामला दर्ज कर तत्‍काल कार्रवाई शुरू कर दिया. तुरंत एक टीम का गठन किया गया और CCTV कैमरों को खंगालने का काम शुरू कर दिया गया. इसके साथ ही मुखबिरों से भी इस बाबत जानकारी इकट्ठा की गई. आरोपी करण के कल्‍याण इलाके में होने की सूचना मिली. इसके बाद GRP ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ने का अभियान शुरू किया.

बच्‍चे के साथ दिखा आरोपी
GRP के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी करण को बच्‍चे के साथ कल्‍याण में देखा गया. पुलिस टीम ने उसे तत्‍काल हिरासत में ले लिया. छानबीन के बाद बच्‍चे के बारे में भी पुष्टि हो गई. इसके बाद GRP की टीम ने आरोपी को गिरफ्ता कर लिया और बच्‍चे के साथ उसे बोरीवली रेल थाना लाई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सनोज कुमार रामफेरन कनौजिया उर्फ करण कनौजिया बताया. मुंबई में उसका स्‍थाई घर नहीं है और वह रेलवे ब्रिज के पास रहता था. आरोपी ने यह भी स्‍वीकार किया वह बच्‍चे को अपने साथ लखनऊ स्थित अपने गांव ले जाने की योजना बनाई थी. इस बीच, वह गिरफ्तार हो गया.

homenation

महिला पहुंची GRP के पास, बोली- साहब मेरे पति के दोस्‍त ने…फिर मचा हंगामा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments