बरसात का मौसम आते ही खेतों में हरियाली की उम्मीद बढ़ जाती है और किसान भाई दलहनी फसलों की ओर रुख करते हैं. खासकर उड़द की खेती इस मौसम में सबसे फायदेमंद मानी जाती है. न सिर्फ यह फसल कम समय में तैयार हो जाती है, बल्कि इससे किसानों को अच्छा मुनाफा भी होता है. अगर आप भी इस खरीफ सीजन में उड़द की खेती करने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है.
ऑनलाइन मिल रहा है उड़द का बेहतरीन बीज
किसानों की सुविधा के लिए अब राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) ने उड़द के उन्नत बीज ऑनलाइन बेचने शुरू कर दिए हैं. किसान बिना किसी परेशानी के इस बीज को निगम की वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं और अपने घर पर ही मंगवा सकते हैं. खास बात यह है कि इस बीज पर अभी 16% की छूट भी मिल रही है और 5 किलो का पैकेट सिर्फ 866 रुपये में उपलब्ध है. इतना ही नहीं, बीज के साथ मुफ्त जैकेट भी मिल रही है, लेकिन यह ऑफर 13 जुलाई तक ही मान्य है.
उड़द की किस्म और उसकी खूबियां
यह खास उड़द की किस्म ऐसी है जिसे रबी और खरीफ दोनों मौसम में उगाया जा सकता है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह येलो मोजेक, पत्तियों पर धब्बे और पाउडरी मिल्ड्यू जैसे रोगों से सुरक्षित रहती है. यह फसल 80 से 90 दिनों में तैयार हो जाती है और एक हेक्टेयर में 10 से 15 क्विंटल उपज देती है. यह किस्म कम और ज्यादा दोनों तरह की नमी में भी अच्छी पैदावार देती है.
कैसे करें उड़द की खेती
उड़द की खेती के लिए हल्की रेतीली से लेकर दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. खेत में पानी निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. बुवाई से पहले खेत को 2-3 बार अच्छी तरह से जोतकर समतल कर लें. बीज बोने से पहले खेत में नमी नहीं है तो हल्की सिंचाई कर दें.
यह भी पढ़ें- जून में आ सकती है पीएम किसान निधि की अगली किस्त, जानें कैसे चेक कर सकते हैं लिस्ट में अपना नाम
बुवाई करते समय कतार से कतार की दूरी 30 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 10 सेंटीमीटर रखें. बीज को 4 से 6 सेंटीमीटर गहराई पर बोएं. खरपतवार की समस्या से बचने के लिए बुवाई से पहले खेत में बासालिन (800-1000 मिली) को 250 लीटर पानी में घोलकर छिड़कें.
सरकार भी कर रही है प्रोत्साहित
सरकार भी किसानों को दलहनी फसलों की खेती के लिए बढ़ावा दे रही है. उड़द की खेती ना केवल पोषण से भरपूर दाल देती है बल्कि मिट्टी की उर्वरता को भी बढ़ाती है. ऐसे में कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान इस खरीफ सीजन में उड़द की खेती को अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.