Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मबाली उमरिया में हुई ‘फेसबुकिया मोहब्‍बत’, घरवालों को लगी भनक तो उठाया...

बाली उमरिया में हुई ‘फेसबुकिया मोहब्‍बत’, घरवालों को लगी भनक तो उठाया ऐसा कदम, कांप गई सभी की रुह


Last Updated:

फेसबुकिया मोहब्‍बत परिवार वालों को रास नहीं आई तो एक बच्‍चे ने ऐसा कदम उठा लिया, जिसकी वजह से न केवल पूरे परिवार की सांसें धम गईं, बल्कि पुलिस के सिर में पसीना आ गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे…और पढ़ें

'फेसबुकिया मोहब्‍बत' की मां को लगी भनक, तो उठा लिया ऐसा कदम, कांपी गई सबकी रुह

हाइलाइट्स

  • पिता की डांट से नाराज बच्चा शिमला भागा.
  • पुलिस ने शिमला से बच्चे को सकुशल बरामद किया.
  • बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

Crime News: दक्षिण-पश्चिम दिल्‍ली के किशनगढ़ पुलिस स्‍टेशन पर पहुंची युवती की आंखें आंसुओं से भरी हुई थीं. रोते रोते इस युवती का हाल इतना बुरा हो चुका था कि वह चाह कर भी कुछ बोल नहीं पा रही थी. इस महिला को हालत देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. थाने में मौजूद कुछ महिला पुलिस कर्मियों ने पहले महिला को समझाबुझा कर शांत किया और फिर उसकी आपबीती पूछना शुरू किया. महिला ने पुलिस को जो बताया, उसे सुनने के बाद पुलिसकर्मियों के माथे पर बल आ गए.

दरअसल, किशगनढ़ पुलिस स्‍टेशन पहुंची महिला ने बताया कि वह दिल्‍ली आईआईटी में काम करती है और संगम विहार इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है. रोजाना वह अपने बेटे को मुनीर‍िका में रहने वाले एक रिश्‍तेदार के घर छोड़कर जाती है, जहां से वह बेगमपुर स्थिति स्‍कूल जाता है. स्‍कूल की छुट्टी के बाद वह सीधे अपने घर पहुंचता था. 20 जनवरी को जब उसका बेटा घर नहीं पहुंचा तो उसने बेटे के मोबाइल पर फोन कर उसकी लोकेशन लेनी चाही. लेकिन, उसका फोन स्विचऑफ मिला. यह बात परेशान करने वाली थी.

यह थी बच्‍चे के लापता होने की असल वजह
इसके बाद, वह अपने बेटे को खोजते हुए स्‍कूल पहुंच गई, जहां से उसे पता चला कि उस दिन उसका बेटा स्‍कूल पहुंचा ही नहीं था. स्‍कूल से पता चली यह बात बेहद परेशान करने वाली थी. वह यह सोचकर घर की तरफ बढ़ गई कि शायद उसका बेटा घर पहुंच गया हो. घर पहुंचने पर भी उसे निराशा हाथ लगी. उसने उन सभी संभावित जगहों पर पता किया, जहां उसका बेटा जा सकता था. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. चारों तरफ से निराशा हाथ लगने के बाद वह मदद की आस में किशनगढ़ पुलिस स्‍टेशन पहुंच गई.

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, महिला की शिकायत पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर बच्‍चे की तलाश शुरू की गई. कॉल लोकेशन की जांच में पता चला कि बच्‍चे की आखिरी लोकेशन शिमला थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम को तत्‍काल शिमला के लिए रवाना कर दिया गया. एक लंबी कवायद के बाद पुलिस टीम ने शिमला से बच्‍चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. दिल्‍ली वापस आने के बाद बच्‍चे से बातचीत शुरू की. बातचीत के दौरान, बच्‍चे ने पुलिस को बताया कि पिता की डांट की नाराज होकर वह शिमला चला गया था.

बच्‍चे के खुलासा से सकते में आई पुलिस
उसने पुलिस को बताया कि 19 जनवरी को उसके पिता ने उसे फेसबुक सहित दूसरे सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म इस्‍तेमाल करने पर बुरी तरह से डांटा था. पिता की डांट से वह इस कदर आहत हुआ कि उसने घर छोड़ने का फैसला ले लिया. 20 जनवरी को वह अपने रिश्‍तेदार के घर से स्‍कूल के लिए निकला तो लेकिन वह स्‍कूल नहीं गया. कोई उस तक पहुंच ना पाए, लिहाजा उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया और शिमला चला गया. इस बातचीत के बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया की और वैरिफिकेशन के बाद बच्‍चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

homenation

‘फेसबुकिया मोहब्‍बत’ की मां को लगी भनक, तो उठा लिया ऐसा कदम, कांपी गई सबकी रुह



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments