Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मबिहार, एमपी और पश्चिम बंगाल में होगा एक्‍शन, गैंगस्टर सुजीत ने किया...

बिहार, एमपी और पश्चिम बंगाल में होगा एक्‍शन, गैंगस्टर सुजीत ने किया ऐसा खुलासा, अफसरों के उड़े होश


Last Updated:

Unique News’झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिंहा गैंग और उनके मददगारों की पोल खुल गई है. अब सुरक्षा एजेंसियां बिहार सहित अन्य प्रदेशों में बड़ा एक्‍शन लेंगी. सुजीत ने पुलिस पूछताछ में एक-एक करते हुए कई राज खो…और पढ़ें

बिहार, MP, पश्चिम बंगाल में होगा एक्‍शन, गैंगस्टर सुजीत के खुलासे से उड़े होश

गैंगस्‍टर के खुलासे के बाद बिहार, एमपी में भी एक्‍शन हो सकता है.

ओम प्रकाश
रांची.
कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिंहा गैंग का इंटरस्टेट कनेक्शन सामने आया है. सुजीत सिंहा से हुई पूछताछ में ये खुलासा हुआ है. रिमांड में सुजीत सिंहा ने वो राज खोले है जिसे सुनकर सुरक्षा एजेंसियों ने होश फाख्ता हो गए हैं. अब  बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ सफेदपोशों पर सुरक्षा एजेंसियां कड़ी कार्रवाई कर सकती हैं. पूछताछ में सामने आए तथ्‍यों पर सुरक्षा एजेंसियां बड़ा एक्‍शन लेंगी.

एटीएस एसपी, झारखंड ऋषभ झा ने बताया कि कुछ सफेदपोश, सुजीत की काली कमाई के पैसे को रियल स्टेट सहित अन्य धंधों में निवेश कर उसको सफेद बना रहे थे. साथ ही बिहार सहित अन्य प्रदेश से सुजीत सिंहा को आर्म्स सप्लाई की जा रही है. उसके इशारे पर उसके गैंग को हथियार और कारतूस सप्लाई की जा रही है. ऐसे में तमाम बदमाशों, कारोबारियों और आर्म्स सप्लायर की सूची तैयार की गई है. वहीं, एटीएस बाहरी राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क में है ताकि मामले की पुष्टि कर उसके मददगारों पर नकेल कसी जा सके.

कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिंहा को रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ
दरसल रांची पुलिस ने सुजीत सिन्हा को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया था. ओरमांझी इलाके में जमीन कारोबारी के कर्मियों पर गोलीबारी मामले में सुजीत सिंहा गैंग का नाम बीते दिनों सामने आया था और इस मामले में सुजीत सिंहा के गुर्गों को भी गिरफ्तार किया गया था. इसमें कई अहम जानकारियां मिली थीं. इसके बाद रांची पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिंहा को रिमांड पर लिया था. सुजीत सिंहा से रांची पुलिस के साथ साथ पलामू और झारखंड एटीएस ने भी पूछताछ की.

मददगारों की लिस्‍ट मिली, अब कसेगा शिकंजा
सुजीत सिंहा से हुई पुछताछ पर झारखंड एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि सुजीत सिंहा के नए से लेकर पुराने मददगार तक की पूरी लिस्ट एटीएस के हाथ लग चुकी है. ऐसे में सुजीत गिरोह के तमाम मददगारों को चिह्नित कर उनको सर्विलांस पर रखा गया है. बहरहाल सुजीत सिंहा गैंग की हाल के दिनो में एक्टिविटी बढ़ी है जो सुरक्षा व्यवस्था के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं.

homejharkhand

बिहार, MP, पश्चिम बंगाल में होगा एक्‍शन, गैंगस्टर सुजीत के खुलासे से उड़े होश



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments