Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeजुर्मबीड़ी मांगने पर इतनी बड़ी सजा, सुनकर कांप उठेगी रूह, दिल्ली में...

बीड़ी मांगने पर इतनी बड़ी सजा, सुनकर कांप उठेगी रूह, दिल्ली में खौफनाक वारदात


नई दिल्ली. आमतौर पर नशे के शौकीन लोग अपने परिचितों या अजनबियों से खैनी या बीड़ी मांग लेते हैं. मगर इस मामले पर कभी मारपीट या मर्डर होने जैसी वारदात शायद ही कभी सामने आई हो. मगर दिल्ली में एक युवक की बीड़ी मांगने पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक 7 नवंबर को थाना विवेक विहार में एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें बताया गया कि शमशान घाट ज्वाला नगर के पास एक शख्स बेहोशी की हालत में मिला है. जांच करने पर वह मरा पाया गया.

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर यानि शमशान घाट, ज्वाला नगर के बाहर एक लड़का मरा पाया गया. जिसकी पहचान दिल्ली के कस्तूरबा नगर इलाके के रहने वाले 20 साल के सनी के रूप में हुई. उसकी नाक से खून बहता हुआ पाया गया. घटनास्थल का क्राइम टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. शव को सब्जी मंडी मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया. इसके अलावा मृतक का पोस्टमार्टम किया गया और शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

हत्या के मकसद की जांच करने के दौरान स्थानीय पूछताछ और विस्तृत जांच के बाद राजेश निवासी गली नंबर 1, ज्वाला नगर की पहचान इस मामले के मुख्य संदिग्ध के रूप में हुई. पिछली रात सनी ने राजेश से बीड़ी मांगी थी. यह साधारण अनुरोध एक बहस में बदल गया, जो हाथापाई तक पहुंच गई.

वाराणसी हत्याकांड: 72 घंटे बाद उलझी मौत की पहेली, 5 लोगों को कनपटी और सीने पर मारी गोली, हत्यारा अब तक फरार!

फिर विस्तृत जांच में यह खुलासा हुआ है कि झगड़े के दौरान दोनों को चोटें आईं. झगड़ा तेजी से बढ़ गया. राजेश ने एक बड़ा पत्थर उठाया और सनी पर घातक वार किया जिससे सनी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर कथित आरोपी राजेश को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Tags: Brutal Murder, Delhi Crime News, Delhi police, New delhi crime news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments