Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्मबुलेट बाइक से घूम रहे थे 25 युवक, 2 दिन में छाना...

बुलेट बाइक से घूम रहे थे 25 युवक, 2 दिन में छाना पूरा शहर, अचानक पहुंचे स्टेशन, पहचान सुन थर-थर कांपे रेलवे के अफसर


Last Updated:

Chandauli News: चंदौली शहर में अलग-अलग इलाकों में 25 युवक बुलेट बाइक से घूम रहे थे. उन्होंने मजह दो दिनों के अंदर ही पूरा शहर छानमारा. शहर के कोने-कोने में उनके साथी मौजूद थे. अचानक सभी रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो …और पढ़ें

बुलेट बाइक से घूम रहे थे 25 युवक, अचानक पहुंचे स्टेशन, पहचान सुन कांपे अफसर

रेलवे के 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया.

हाइलाइट्स

  • सीबीआई ने चंदौली में पेपर लीक मामले में छापा मारा.
  • 26 रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार, 1.17 करोड़ रुपए बरामद.
  • सीबीआई इंस्पेक्टर की बुलेट बाइक चोरी, पुलिस जांच में जुटी.

चंदौलीः उत्तर प्रदेश के चंदौली शहर में बुलेट बाइक से 25 युवक घूम रहे थे. उन्होंने दो दिनों में शहर का कोना-कोना छान मारा. लोगों की बीच इस तरह घुलने मिलने लगे जैसे कि वो इसी शहर के रहने वालों हों. सभी सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात अचानक एक के बाद एक अपनी बाइक खड़ी कर मुगलसराय रेलवे स्टेशन के अंदर जा घुसे. जैसे ही रेलवे अफसरों ने उनकी पहचान सुनी तो दहशत से थर-थर कांपने लगे. पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. रेलवे 26 कर्मचारियों पर रात के वक्त ही जैसे गाज गिर गई. आइए विस्तार से जानते हैं सबकुछ…

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सीबीआई का ताबड़तोड़ एक्शन सामने आया. लेकिन इसके लिए सीबीआई ने जो प्लानिंग की वो बहुत ही गजब की थी. रेलवे के विभागीय पेपर लीक होने के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के तकरीबन 25 अफसर आम आदमी की तरह चंदौली शहर पहुंचे. जहां दो दिन रुककर आम लोगों के बीच घुल मिलकर रेकी करते रहे. उन्होंने शहर भर में घूमने के लिए बुलेट और अन्य मोटरसाइकिलों का इंतजाम किया. सही इनपुट मिलते ही अचानक रेलवे स्टेशन सहित आठ जगहों पर छापा मारकर पेपर लीक के आरोप में 26 रेलवे कर्मचारियों को धरदबोचा. उनके पास से 1.17 करोड़ रुपए और तमाम दस्तावेज बरामद कर लिए.

यह भी पढ़ेंः UP News: चंदौली के मैरिज लॉन में CBI ने अचानक मारा छापा, रेलवे के 9 लोको पायलट को किया गिरफ्तार, खुलासे से सभी हैरान

छापेमारी के दौरान सीबीआई इंस्पेक्टर दिनेश पटेल की बुलेट बाइक चोरी हो गई. वह भी तब जब वह पीडीडीयू रेल मंडल में सोमवार की रात सीबीआई की छापेमारी के दौरान टीम में शामिल थे. यह घटना सोमवार रात करीब 10 बजे नई बस्ती स्थित मॉडल शॉप के पास हुई. सीबीआई इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक तरफ रेलवे में प्रमोशन परीक्षा में धांधली को लेकर देश की सबसे बड़ी कार्रवाई चल रही थी तो दूसरी तरफ चोरों ने सीबीआई इंस्पेक्टर की बाइक पर ही हाथ साफ कर दिया.

सीबीआई इंस्पेक्टर दिनेश पटेल वाराणसी के नैपूरा निवासी संतोष सिंह की बाइक पर सवार होकर पीडीडीयू नगर में विभागीय और खुफिया मिशन के लिए आए थे. वे अपनी बाइक को नई बस्ती में मॉडल शॉप के पास खड़ा कर कुछ दूरी पर चले गए. इस दौरान अज्ञात बाइक चोर उनकी बाइक को लेकर फरार हो गए. आसपास खोजबीन की गई, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका. सीबीआई इंस्पेक्टर ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

homeuttar-pradesh

बुलेट बाइक से घूम रहे थे 25 युवक, अचानक पहुंचे स्टेशन, पहचान सुन कांपे अफसर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments