Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeजुर्मबैंकॉक से मौजमस्ती कर लौटी लड़की, संग लाई थी ऐसी खुशबू, पलभर...

बैंकॉक से मौजमस्ती कर लौटी लड़की, संग लाई थी ऐसी खुशबू, पलभर में खोल दी करोड़ों की पोल


मुंबई: मौजमस्ती के लिए बैंकॉक जाने का चलन इनदिनों बहुत बड़ा है. युवा अब पैसा जुटा के जिंदगी एंजॉय करने बैंकॉक निकल जाते हैं पर वहां से आते वक्त वह ऐसी गलती कर बैठते हैं कि फिर उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ता है. कुछ ऐसा की वाक्या मुंबई एयरपोर्ट पर समाने आया जब एक लड़की और एक अन्य मामले में बैंकॉक से लौटे एक और शख्स को अरेस्ट किया है. इनकी पोल किसी और ने नहीं बल्कि खुशबू के चलते खुली और करोड़ों का माल पकड़ा गया.

कस्टम अधिकारियों ने दो मामलों में 21 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक लड़की भी शामिल है. यह गांजा बैंकॉक से लाए थे और इसकी कीमत 22 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि हाल के वर्षों में बैंकॉक से गांजा की तस्करी में इजाफा हुआ है क्योंकि थाईलैंड एशिया का पहला देश बन गया है जिसने मेडिकल कैनबिस को कानूनी मान्यता दी है.

खुशबू से खुला राज
पहले मामले में, नवसारी की रहने वाली पत्रिग्नाबेन कपाड़िया, जो बैंकॉक से आई थीं को रोका गया. जब पुलिस ने उसकी सामान की जांच की तो उसके बैंग में शॉपिंग किए हुए बहुत से कपड़े थे. कस्टम ने एक-एक कर उसके कपड़ों को खाली करना शुरू किया. शुरुआत में तो कस्टम को लगा कि लड़की के पास कुछ नहीं है पर कपड़ों के हटने के साथ एक अलग से खुशबू बैग से आने लगी और अधिकारियों का शक बढ़ने लगा.

बैग से मिले हरे सूखे पत्तेदार पदार्थ
जब लड़की का बैग खाली किया गया तो उसमें से वैक्यूम-सील पैकेट मिले, जिनमें हरे रंग के सूखे पत्तेदार पदार्थ था और उससे तेज गंध आ रही थी. फील्ड किट टेस्ट से जांच करने पर यह हाइड्रोपोनिक गांजा (मारिजुआना) पाया गया. एक अधिकारी ने बताया कि इसका वजन 14.62 किलो था और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये है.

वहीं दूसरे मामले में, केरल के मोहम्मद पुलिक्कलाकथ (31), जो बैंकॉक से आए थे. जब पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की तो उसके पास से कस्टम को 8 करोड़ रुपये के गांजा मिला. कस्टम को उसके सामान से 8.3 किलो सूखे गांजे के टुकड़े मिले, जिनकी जांच करने पर यह मारिजुआना पाया गया और इसकी कीमत लगभग 8.3 करोड़ रुपये आंकी गई.

Tags: Airport Diaries



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments