Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
Homeजुर्मबैग में लाश के साथ किसने छोड़ी नोट की गड्डियां? पुलिस का...

बैग में लाश के साथ किसने छोड़ी नोट की गड्डियां? पुलिस का देखकर घूम गया माथा, कोलकाता मर्डर केस में क्या नया खुलासा


Last Updated:

उत्तर 24 परगना के घोला थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की लाश मिलने के मामले में नए खुलासे हो रहे हैं. यहां जिस ट्रॉली बैग में व्यापारी की गला कटी लाश बरामद हुई, उसी बैग से 65 हजार रुपये नकद भी मिले. अब जांच अधिका…और पढ़ें

बैग में लाश के साथ किसने छोड़ी नोट की गड्डियां? पुलिस का देखकर घूम गया माथा

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के घोला थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की लाश मिलने के मामले में नए खुलासे हो रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • व्यापारी की लाश के साथ 65 हजार रुपये मिले.
  • दो आरोपी कैब चालक की सतर्कता से पकड़े गए.
  • कोलकाता पुलिस करेगी हत्या की जांच.

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के घोला थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की लाश मिलने के मामले में नए खुलासे हो रहे हैं. इस घटना से जुड़े कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. खास बात यह है कि जिस ट्रॉली बैग में व्यापारी की गला कटी लाश बरामद हुई, उसी बैग से 65 हजार रुपये नकद भी मिले. अब जांच अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि यह नकदी कहां से आई और इसका इस हत्याकांड से क्या संबंध है.

मंगलवार रात घोला थाना क्षेत्र में एक कैब चालक की सतर्कता से दो आरोपी पकड़े गए. बताया जा रहा है कि कैब में बैठे दो संदिग्ध यात्री व्यापारी की लाश को ठिकाने लगाने की फिराक में थे. कैब चालक को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

कोलकाता में की गई हत्या?
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी करण और कृष्णपाल सिंह आपस में रिश्तेदार हैं. वे कोलकाता के मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट स्थित एक किराए के कमरे में रहते थे, जहां उन्होंने कपड़ों का गोदाम बना रखा था. पुलिस को शक है कि यहीं व्यापारी भागाराम देवासी की हत्या की गई.

हत्या के बाद आरोपी दिनभर अपनी दुकान पर कपड़े बेचते रहे और फिर शाम को व्यापारी की लाश को ट्रॉली बैग में रखकर ठिकाने लगाने निकले. रास्ते में उन्होंने रक्त से सने कपड़े एक कचरे के ढेर में फेंक दिए, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है.

हत्या की वजह और साजिश
पुलिस को संदेह है कि यह हत्या पेशेवर तरीके से की गई है. व्यापारी का गला रेतने के बाद, खून बाहर न निकले इसके लिए घाव पर सेलोटेप चिपकाया गया था. यही नहीं, पूरे चेहरे को भी सेलोटेप से बांध दिया गया था.

गिरफ्तार आरोपियों का दावा है कि व्यापारी भागाराम देवासी को पैसों के विवाद में मारा गया, क्योंकि वह उनका उधार नहीं चुका रहा था. हालांकि, पुलिस इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की वजह सिर्फ पैसे थे या फिर इसके पीछे कोई और गहरी साजिश है.

कोलकाता पुलिस करेगी जांच
जिस किराए के कमरे में हत्या की गई, वह कथित तौर पर किसी रमेश प्रजापति के नाम पर किराए पर लिया गया था. घर मालिक के इस दावे के बाद, पुलिस ने रमेश प्रजापति को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.

घटना कोलकाता पुलिस के अधिकार क्षेत्र में हुई है, इसलिए घोला थाना में लालबाजार होमिसाइड डिपार्टमेंट के दो अधिकारी पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि अब इस हत्याकांड की जांच कोलकाता पुलिस अपने हाथ में ले सकती है. पुलिस मृत व्यापारी के घर और परिवार के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

homecrime

बैग में लाश के साथ किसने छोड़ी नोट की गड्डियां? पुलिस का देखकर घूम गया माथा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments