Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्मबैग लेकर जा रही थी महिला, पुलिस ने बीच में रोका, अफसर...

बैग लेकर जा रही थी महिला, पुलिस ने बीच में रोका, अफसर बोले- तलाशी देनी होगी; मिली ऐसी चीज, सब रह गए सन्‍न – woman carry bag police start search recover large amount of drug whole syndicate unearthed


Last Updated:

Delhi Drug Syndicate News: दिल्‍ली पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. खासकर ड्रग तस्‍करों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को इसके तहत बड़ी सफलता मिली है.

बैग लेकर जा रही थी महिला, पुलिस ने रोका, अफसर बोले- तलाशी देनी होगी फिर...

दिल्‍ली पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्‍कर को गिरफ्तार किया है. (AI इमेज)

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त रहते हैं, इसके बावजूद अपराधी अपनी हरकतों का अंजाम देने से बाज नहीं आते हैं. नेशनल कैपिटल में लगातार क्राइम से जुड़ी चौंकाने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे ही एक मामले में दिल्‍ली पुलिस की टीम ने एक महिला तस्‍कर को पड़कर ड्रग सिंडिकेट का खुलासा करने का दावा किया है. आरोपी महिला ड्रग स्‍मगलर के पास से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है. ड्रग सिंडिकेट के तौर-तरीकों को जानकर पुलिसवाले भी सन्‍न रह गए. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को महिला ड्रग तस्‍कर की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने संदिग्‍ध महिला की गिरफ्तारी के साथ ही इंटरस्‍टेट ड्रग स्‍मगलिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का भी दावा किया है. आरोपी महिला के बैग से 512 ग्राम हशीश और 1200 ग्राम गांजा पाउडर (मोरक्‍कन) बरामद किया गया है. ओपन मार्केट में इसकी कीमत अच्‍छी खासी बताई गई है. दिल्‍ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्‍ध ड्रग तस्‍कर महिला को दक्षिण दिल्‍ली के नेब सराय से दबोचा गया है.

कबाड़ी की चमकी ऐसी किस्‍मत, अचानक लाखों में खेलने लगा, कमाई का तरीका जान पुलिस के भी उड़े होश

पति पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
दिल्‍ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि स्‍पेशल टीम ने बैग लेकर जा रही एक महिला को संदेह के आधार पर पकड़ा. जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से नशीला पदार्थ बरामद किया गया. प्रतिबंधित ड्रग की बरामदगी के बाद संदिग्‍ध महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने खुलासा किया कि वह अपने पति की इसी तरह के मामले में गिरफ्तारी के बाद नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हुई थी.

बेटा भी इसी धंधे में शामिल
आरोपी महिला ड्रग तस्‍कर ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने आगे बताया कि उसका बेटा फिलहाल पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में नेपाल बॉर्डर के पास रहता है. महिला ने आगे बताया कि उसका बेटा कथित तौर पर ड्रग नेटवर्क को मैनेज कर रहा था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि तस्करी का सामान नेपाल से मंगाया जाता था और ट्रेन के ज़रिए दिल्ली-एनसीआर में पहुाचाया जाता था, जहां इसे दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के पॉश इलाकों में 10 ग्राम के छोटे पैकेट में बेचा जाता था. काले धंधे में ट्रांजेक्‍शन और डिलीवरी का ब्‍योरा सोशल मीडिया के ज़रिए कोऑर्डिनेट किया जाता था. ड्रग मुहैया कराने के एवज में ऑनलान पेमेंट किया जाता था.

homedelhi-ncr

बैग लेकर जा रही थी महिला, पुलिस ने रोका, अफसर बोले- तलाशी देनी होगी फिर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments