Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्मबैरंग लौटी बारात, दुल्हन के घर में मातम की जगह खुशियां, पिता...

बैरंग लौटी बारात, दुल्हन के घर में मातम की जगह खुशियां, पिता बोले- थैंक गॉड…


Last Updated:

Bareilly News: बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के दिन ही रिश्ता टूट गया. मगर दुल्हन के घरवाले दुख होने से ज्यादा खुश हैं. आइए जानते हैं पूरा माजरा…

बैरंग लौटी बारात, दुल्हन के घर में मातम की जगह खुशियां, पिता बोले- थैंक गॉड...

बरेली में दुल्हन ने लौटाई बारात.

हाइलाइट्स

  • दूल्हे ने नशे में दोस्त को वरमाला पहनाई.
  • दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.
  • दुल्हन का परिवार शादी टूटने से खुश.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां शादी के दिन ही रिश्ता टूट गया. मगर, अब दुल्हन के पिता अपनी बेटी की शादी टूटने का मातम मनाने की बजाय खुश हैं. उनका कहना है कि भगवान का शुक्र है कि बच्ची की जिंदगी बच गई. दरअसल, नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन को नजरअंदाज करते हुए अपने दोस्त को वरमाला पहना दी थी. इस हरकत से नाराज दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ मार दिया और शादी से साफ इनकार कर दिया. समझाने-बुझाने के बावजूद दुल्हन अपने फैसले पर अड़ी रही, जिसके बाद पूरी बारात को बैरंग लौटना पड़ा.

यह है पूरा मामला
23 फरवरी को थाना क्लोडिया क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में शादी समारोह चल रहा था. दूल्हा रविंद्र कुमार शराब के नशे में धुत होकर मंडप में पहुंचा. उसकी हरकतों से पूरा माहौल बिगड़ गया. मगर, हद तो तब पार हो गई जब उसने दुल्हन को छोड़कर अपने दोस्त को वरमाला पहना दी. यह देख दुल्हन ने तुरंत दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया और शादी से इनकार कर दिया. परिवार के लोगों ने बताया कि थप्पड़ कांड के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. कुर्सियां और खाने को भी फेंका गया.

पत्नी गई बाथरूम, खुल गया राज, पति ने कहा- तुम ये करती हो, बोली- मुझ पर शक कर रहे हो

दुल्हन का परिवार खुश
बारातियों को आखिरकार खाली हाथ घर लौटना पड़ा. हालांकि, दूल्हे का कहना है कि उसे किसी ने धोखे से नशे की गोली खिला दी. मगर, अब दुल्हन का परिवार खुशियां मना रहा है. दुल्हन के ताऊ मैकूलाल ने बताया कि दूल्हा बहुत नशे में था, उसने दारू पी हुई थी. फिर दहेज की मांग करने लगा. यह बात बिटिया को पसंद नहीं आई और उसने शादी तोड़ने का फैसला लिया. परिवार के लोगों को बहुत बुरा लगा कि बारात लौट गई. लेकिन तसल्ली इस बात की है कि बिटिया की जिंदगी बच गई.

पिता ने कही ये बात
वहीं, लड़की के पिता ओमकार ने भी अपनी बेटी का पक्ष लिया. उन्होंने कहा कि शादी की तैयारियों में बहुत पैसा लगा था, कर्ज तक लेना पड़ा, लेकिन अब वह फिर से बेटी की शादी अच्छे लड़के से करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी दुख जरूर है, लेकिन खुशी भी है कि बेटी की जिंदगी बच गई.

प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचा युवक, बोला- ‘आप कानपुर के हो’, संत ने कहा- नहीं, मैं तो…

पुलिस तक आ गई थी
बता दें, मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को बुलाना पड़ा था. दोनों पक्षों के बीच देर रात तक बातचीत चली, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर कायम रही. दुल्हन के इस फैसले से परिवार और गांव के लोग पहले तो दुखी हुए, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि यह सही निर्णय था. दुल्हन के ताऊ ने कहा कि अगर शादी हो जाती तो लड़की की जिंदगी नरक बन जाती. अच्छा हुआ कि समय रहते सबकुछ खत्म हो गया.

homeuttar-pradesh

बैरंग लौटी बारात, दुल्हन के घर में मातम की जगह खुशियां, पिता बोले- थैंक गॉड…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments