Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeसाहित्यबोर्ड परीक्षा को लेकर यूपी-112 की पहल-तेज ध्वनि से पढाई में पड़ा...

बोर्ड परीक्षा को लेकर यूपी-112 की पहल-तेज ध्वनि से पढाई में पड़ा व्यवधान तो पीआरवी करेगी समाधान

– ध्वनि प्रदूषण की शिकायत पर पीआरवी बंद करवाएगी शोर शराब
– जनवरी में ध्वनि प्रदूषण की 1415 शिकायतें मिलीं जबकि फरवरी में 3585
– 75 दिनों में ध्वनि प्रदूषण की 6558 शिकायतें यूपी-112 को मिलीं
– लखनऊ में नागरिकों ने सर्वाधिक 739 शिकायतें 75 दिन में की
– दूसरे नंबर पर गौतमबुद्धनगर, तीसरे पर गाजियाबाद, चौथे पर कानपुर और पांचवे पर वाराणसी रहा

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में विभिन्न बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई हैं. जिसमे लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. परीक्षा के दौरान बच्चों की पढाई में कोई व्यवधान न पड़े इसके लिए यूपी-112 की एडीजी श्रीमती नीरा रावत ने विद्यार्थियों को हो रही असुविधा के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है ।. जिसके अंतर्गत शोर शराबे की शिकायत मिलते ही यूपी-112 की पीआरवी मौके पर जाकर तत्काल शोर-शराबा बंद करवाएगी. ताकि बच्चों को पढाई के लिए बेहतर वातावरण मिल सके.
बड़े शहरों से मिल रही हैं सर्वाधिक शिकायतें
परीक्षाओं के समय अधिक शोर की शिकायतों को और अधिक मुस्तैदी से अटेन्ड करने के निर्देश जारी किए है । शोर शराबे के खिलाफ सर्वाधिक शिकायतें बड़े शहरों से मिल रही हैं. आंकड़े बताते हैं कि फरवरी माह के 15 दिनों में 3585 शिकायतें प्रदेश के विभिन्न शहरों से 112 को मिली. जबकि जनवरी माह के 31 दिनों में इन शिकायतों की संख्या महज 1415 थी. 75 दिनों में ध्वनि प्रदूषण की सर्वाधिक 739 शिकायतें लखनऊ से मिलीं, जबकि इसी अवधि में 734 शिकायतें गौतमबुद्धनगर से आयी हैं. गाजियाबाद और कानपूर से क्रमशः 590 और 376 शिकायतें 75 दिन में 112 को मिली हैं.
छोटे शहरों में रही शांति
बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहर काफी शांत रहे. 75 दिनों में श्रावस्ती से कुल 03 शिकायतें 112 को मिली. यहाँ से जनवरी में 01 और 15 फरवरी तक 02 शिकायतें मिली हैं. इसी तरह 75 दिनों में औरैया से 10 और एटा व कौशाम्बी से 12-12 शिकायतें 112 को मिली हैं.
दिसंबर में भी खूब हुआ शोर शराबा
दिसंबर महीने के 15 दिनों में 1558 शिकायतें ध्वनि प्रदूषण की 112 को मिलीं. जबकि जनवरी के 31 दिनों में यह आंकड़ा 1415 शिकायतों का रहा. परीक्षाओं के करीब आते ही फरवरी के 15 दिनों में शिकायतों का आंकड़ा 3585 तक पहुँच गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments