Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मभाई-बहन में था प्यार, लिव-इन में रहे एक साल, फिर आई शादी...

भाई-बहन में था प्यार, लिव-इन में रहे एक साल, फिर आई शादी की बात तो हुआ ऐसा अंजाम, पूरा इलाका रह गया सन्न


Last Updated:

गणतंत्र दिवस पर गाजीपुर में सूटकेस में मिली जली लाश की पहचान शिल्पा पांडे के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी अमित तिवारी को गिरफ्तार किया, जिसने हत्या की बात कबूल की।

भाई-बहन में था प्यार, लिव-इन में रहे 1 साल, फिर आई शादी की बात तो...

हाइलाइट्स

  • शिल्पा पांडे का अपने कजिन भाई अमित तिवारी से प्रेम संबंध था.
  • अमित और शिल्पा लिव-इन रिलेशनशिप में थे, शादी की बात पर हुआ झगड़ा.
  • अमित ने शिल्पा की हत्या कर उसकी पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की.

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को एक सूटकेस में मिली लाश से सनसनी फैल गई थी. इस लाश की खबर मिलते ही पुलिस वहां मौके पर पहुंची. वह शव बुरी तरह जला हुआ था और उसकी पहचान करनी भी मुश्किल हो रही थी. किसी को भी वहां उस सूटकेस को रखते नहीं देखा गया था. पुलिस ने इस हत्याकांड के सुलझाने के लिए तुरंत कदम उठाते हुए एक स्पेशल गठित की, जिसने एक दिन ही इस मर्डर केस को सुलझा लिया. पुलिस ने इस मामले में जो खुलासा किया वह और भी चौंकाने वाला था.

पूर्वी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) अभिषेक धनिया ने बताया, ‘शुरुआत में हमारे पास कोई सुराग नहीं था. केवल जला हुआ सूटकेस और एक लाश थी. हमने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए.’ डीसीपी ने बताया कि सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने घटना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई.

ह्युंडई कार पर गहराया शक
पुलिस ने पाया कि यह घटना 25 जनवरी को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच घटित हुई थी. सीसीटीवी फुटेज से कुछ संदिग्ध गाड़ियों की पहचान की गई, जिनमें से एक हुंडई वर्ना कार पर शक गहराया. यह कार उस इलाके से शव मिलने से कुछ ही घंटे पहले गुजरी थी.

पुलिस ने फिर कार का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रैक किया तो वह लोनी के रहने वाले एक शख्स का पाया गया. पुलिस तुरंत उस शख्स के पहुंची तो पता चला कि उसने यह कार अमित तिवारी नाम के व्यक्ति को बेच दी थी. अमित तिवारी गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहता है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अमित की तलाश शुरू की और उसे ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया. शुरू में अमित ने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि उसने ही शिल्पा पांडे की हत्या की थी.

अमित ने बताई पूरी कहानी
अमित कैब ड्राइवर है और गाजियाबाद में रहता है. वहीं उसके दोस्त अनुज कुमार को भी हिरासत में लिया गया. अनुज वेल्डिंग मैकेनिक है और गाजियाबाद में रहता है. पूछताछ में अमित ने शव की पहचान अपनी 22 वर्षीय ममेरी बहन शिल्पा पांडे के रूप में की. अमित ने बताया कि वह शिल्पा के साथ पिछले एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में था. शिल्पा उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन अमित रिश्ते को खत्म करना चाहता था.

शनिवार रात को नशे में धुत अमित का शिल्पा से झगड़ा हुआ. गुस्से में आकर अमित ने शिल्पा का गला घोंटकर हत्या कर दी. उसने शव को सूटकेस में पैक किया और अपने दोस्त अनुज को बुलाकर मदद मांगी.

लाश जलाने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक, अमित का प्लान शव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी इलाके में ठिकाने लगाने का था, लेकिन दो चेकपॉइंट पार करने के बाद उसने शव को नजदीक ही फेंकने का फैसला किया. अमित ने एक पेट्रोल पंप से 160 रुपये का डीजल खरीदा. इसके बाद दोनों ने शव को गाज़ीपुर के सुनसान इलाके में ले जाकर जला दिया.

पुलिस ने अमित को ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला कि शिल्पा के माता-पिता गुजरात के सूरत में रहते और वहीं काम करते हैं. इस जघन्य हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

homedelhi-ncr

भाई-बहन में था प्यार, लिव-इन में रहे 1 साल, फिर आई शादी की बात तो…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments