Sunday, January 11, 2026
Google search engine
HomeBlogभारत के सबसे जहरीले सांपों का रेस्कयू, फैक्ट्री में कर रहे थे...

भारत के सबसे जहरीले सांपों का रेस्कयू, फैक्ट्री में कर रहे थे प्रेमालाप, Indian Second Most Poisonous Cobra Snake Rescued from Fatehabad Haryana See their Love making and Rescue Video – News18 हिंदी


फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टूकलां क्षेत्र से एक फैक्ट्री से कोबरा सांपों का जोड़ा रेस्क्यू किया गया है. ये सांप भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक हैं. दोनों इंडियन स्पेक्टकॉल्ड कोबरा सांप को स्कैन कैचर ने कैप्टर किया है.

जानकारी के अनुसार, स्नेककैचर पवन जोगपाल को इलाके की सतीश कालोनी से फैक्ट्री से फोन आया था कि यहां पर दो सांप घुसे हुए हैं. पशुओं के लिए रखे चारे के आसपास दो जहरीले सांप मौजूद थे.

इस दौरान उनकी टीम वहां पहुंची और दोनों सांपों को रेस्क्यू किया. बाद में उन्हें पास के जंगल में छोड़ दिया गया है. पवन जोगपाल ने बताया कि इंडियन स्पेक्टकॉल्ड कोबरा सांप भारत का दूसरा सबसे जहरीला सांप है. यह सांप सर्दी से बचने के लिए गर्म जगह तलाश करते हैं. ऐसे में घास या फिर कुड़े वैगरहा में छिप जाते हैं. क्योंकि सांप ठंडे खून के होते हैं, इसलिए गर्म जगह में छुपते हैं. उन्होंने कहा कि कहीं पर भी सांप दिखाई दे तो लोग स्नेक मैन पवन जोगपाल के नंबर पर 8607969413 संपर्क कर सकते हैं.

कौन हैं स्नेकमैन पवन

फतेहाबाद के स्नेक कैचर पवन जोगपाल ने अब करीब 6 हजार से ज्यादा साँपों को रेस्क्यू किया है. बाद में वह सांपों को जंगल में सुरक्षित छोड़ देते हैं. उन्होंने बताया कि कोबरा प्रजाति के अलावा किसी भी भारतीय सांप प्रजाति में जहर नहीं होता, इसलिए जब भी कोई सांप दिखाई दे तो उसे स्नेक कैचर के माध्यम से उन्हें पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ें.

Tags: Cobra, Cobra snake, Fatehabad news, Haryana Government, Haryana News Today, Snake Rescue



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments