Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeदेशमहिलाओं के लिए उद्योगिनी स्कीम: बुटिक, ब्यूटीपॉर्लर या बेकरी शॉप...इन कारोबारों के...

महिलाओं के लिए उद्योगिनी स्कीम: बुटिक, ब्यूटीपॉर्लर या बेकरी शॉप…इन कारोबारों के लिए सरकार दे रही लोन


Udyogini Scheme for Women Entrepreneurs 2024- उद्योगिनी योजना सरकार की लोन देने वाली स्कीम है जिसका मकसद है महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने, आर्थिक रूप से सक्षम होने के लिए मदद प्रदान करना है. यह कोई नई योजना नहीं है बल्कि 1997-1998 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई जिसे बाद में साल 2004-05 में संशोधित भी किया गया. हालांकि ये केवल कर्नाटक तक सीमित है और इसका फायदा इसी राज्य की महिलाओं को मिल सकता है. उद्योगिनी योजना लोन के लिए 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक की महिलाएं ही पात्र होती हैं और लोन की रकम 1 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक हो सकती है. सरकार ये लोन देते समय यह भी जांचती है कि कहीं आपने पहले लोन में डिफॉल्ट तो नहीं किया है.

अगर आप इस योजना के तहत लोन के लिए एप्लाई करती हैं तो आपके परिवार की आमदनी 1.5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए. वहीं गौरतलब है कि विधवा या विकलांग महिला के लिए पारिवारिक आय की कोई सीमा नहीं की गई है. वे महिलाएं उद्योगिनी योजना लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं जिनके बिजनेस उद्योगिनी योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं और वे उसी कारोबार के लिए लोन चाहती हैं. पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इन लिंक्स पर जानकारी ले सकती हैं- महिलाएं अबकी बार FD नहीं, FD लैडरिंग करवाएं, कमाल का फायदा देगा यह तरीका! इसके अलावा यह भी पढ़ सकती हैं- नहीं बचता पैसा, नहीं कर पा रही सेविंग? ये 5 तरीके बटुए में दबा कर रखेंगे नोट

जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करेंगी, उद्योगिनी योजना का लोन फॉर्म भरकर देने के साथ आपको ये डॉक्युमेंट चाहिए होंगे- पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, परिवार की आमदनी का सबूत स्लिप (वार्षिक आय प्रमाण पत्र), आप जिस कारोबार के लिए लोन चाहती हैं उसके लिए कोई ट्रेनिंग या अनुभव लिया हो तो उसका सर्टिफिकेट,राशन कार्ड की कॉपी या फिर वोटर आईडी. साथ ही जाति प्रमाण पत्र (यदि हो तो) यदि आप एससी/एसटी कैटिगरी में आती हैं. कारोबार के लिए जो लोन लेंगी उसमें मशीनरी, टूल आदि के लिए जो कैपिटल खर्च होगी, उसका कोटेशन चाहिए होगा.  है. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.

इस योजना के तहत जिन 88 कारोबारों के लिए महिला को लोन मिल सकता है, उनमें से कुछ इस प्रकार हैं- अगरबत्ती, निर्माण,  ऑडियो एवं वीडियो कैसेट पार्लर, बेकरी,  केले का कोमल पत्ता, चूड़ियां बनाने, ब्यूटी पार्लर, बेडशीट और तौलिया निर्माण, बुक बाइंडिंग और नोट बुक निर्माण, बोतल कैप निर्माण, बेंत और बांस की वस्तुएं निर्माण, कैंटीन और खानपान, चाक क्रेयॉन मैन्युफैक्चरिंग, चप्पल निर्माण, सफाई पाउडर, क्लिनिक, कॉफी और चाय पाउडर, मसालों, नालीदार बॉक्स निर्माण, सूती धागे का निर्माण क्रेच, कटे हुए कपड़े का व्यापार, डेयरी और पोल्ट्री संबंधित व्यापार, डायग्नोस्टिक लैब, ड्राई क्लीनिंग, सूखी मछली का व्यापार, ईट आउट, खाद्य तेल की दुकान, एनर्जी फूड, फेयर प्राइस शॉप, फैक्स पेपर विनिर्माण, मछली के स्टॉल, आटा चक्की, फूलों की दुकानें, जूते निर्माण, ईंधन की लकड़ी, गिफ्ट्स की दुकान, जिम सेंटर, हस्तशिल्प विनिर्माण, घरेलू सामान खुदरा, आइसक्रीम की दुकान, स्याही निर्माण, जैम, जेली एवं अचार निर्माण, जॉब टाइपिंग और फोटोकॉपी सेवा, जूट कालीन निर्माण, पत्ता कप विनिर्माण, पुस्तकालय, चटाई बुनाई, माचिस का डिब्बा निर्माण, दूध बूथ, मटन स्टॉल, समाचार पत्र, साप्ताहिक और मासिक पत्रिका वेंडिंग, नायलॉन बटन विनिर्माण, पुराने पेपर मार्ट, पान और सिगरेट की दुकान, पान के पत्ते या चबाने के पत्ते की दुकान, पापड़ बनाना, फिनाइल और नेफथलीन बॉल निर्माण, फोटो स्टूडियो, प्लास्टिक वस्तुओं का व्यापार, मिट्टी के बर्तनों, कपड़ों की छपाई एवं रंगाई आदि. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप सरकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं- https://www.myscheme.gov.in/schemes/us

Tags: Bank Loan, Business loan, Business news in hindi, Scheme, Women’s Finance



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments