Last Updated:
Dead Rat In Food: नवी मुंबई के एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में महिला दिवस पर खाने में मरा हुआ चूहा मिला. होटल प्रबंधन ने बदतमीजी से बात की और पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में देरी की.

नवी मुंबई में होटल के खाने में मरा चूहा मिला
हाइलाइट्स
- महिला दिवस पर खाने में मरा चूहा मिला.
- होटल प्रबंधन ने महिलाओं से बदतमीजी की.
- पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में देरी की.
नवी मुंबई: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में महिला दिवस के दिन कुछ महिलाओं ने मिलकर बाहर खाने का प्लान बनाया. महिलाओं ने पहले से एक होटल में टेबल बुक करवाई थीय शाम 8 बजे सब बढ़िया सजी-धजी पहुंचीं, मूड मस्त था. खाना ऑर्डर किया और फिर अचानक थाली में दिख गया मरा हुआ चूहा!…
दरअसल, नवी मुंबई के एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. महिला दिवस पर ऑर्डर किए गए खाने में मरा हुआ चूहा मिला. महिला दिवस के मौके पर ऐरोली के एक प्रसिद्ध होटल में पहले से बुकिंग की गई थी. गणराज सोसाइटी की 10 महिलाएं शाम 8 बजे इस होटल में दावत के लिए पहुंचीं. उन्होंने जो खाना ऑर्डर किया था, उसमें मरा हुआ चूहे का बच्चा मिला.
होटल प्रबंधन ने बदतमीजी से बात की
बता दें कि मरा हुआ चूहे को देखकर महिलाओं को उल्टी जैसा महसूस होने लगा. इसके बाद महिलाओं ने होटल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई, लेकिन, महिलाओं का कहना है कि होटल प्रबंधन ने बदतमीजी से बात की. इस घटना के बाद महिलाओं ने इस घटना की तस्वीरें खींचकर पुलिस को बुलाया. तब तक होटल प्रबंधन ने खाने की थाली कचरे में फेंक दी.
AI ने सुलझा दिया मर्डर केस! 19 साल बाद जुड़वा बच्चों और मां के कातिलों को पकड़ने की दिलचस्प कहानी
शिकायत दर्ज करने में देरी
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम 8:30 बजे के आसपास हुई. पुलिस को बुलाने के बाद उन्होंने मौके पर आकर जांच की, लेकिन अलग-अलग बहाने बनाकर शिकायत दर्ज करने में देरी की. शनिवार आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे तक इंतजार कराया. फिर घर जाने के बाद रात 2 बजे फिर से बुलाया. आखिरकार सुबह 3 बजे शिकायत दर्ज की गई, महिलाओं ने बताया. इस बीच, पुलिस ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.
March 10, 2025, 11:52 IST