Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeजुर्ममिडिल ईस्ट से थाईलैंड और फ‍िर उत्‍तर प्रदेश... कैसे पकड़ी गई 5000...

मिडिल ईस्ट से थाईलैंड और फ‍िर उत्‍तर प्रदेश… कैसे पकड़ी गई 5000 करोड़ की ड्रग्‍स, पेमेंट का तरीका हवाला नहीं बल्‍क‍ि…


नई द‍िल्‍ली. कहते एक सही धागा पकड़ने पर पूरी स‍िलाई म‍िनटों में खुल जाती है. पुलिस की जांच भी कुछ ऐसी ही होती है. ऐसा द‍िल्‍ली पुल‍िस ने एक बार फ‍िर कर द‍िखाया है जहां एक शख्‍स को पकड़ने से पुल‍िस ने एक इंटरनेशनल ड्रग्‍स रैकेट का खुलासा क‍िया है. इस रैकेट के पकड़ में आने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप को पकड़ ल‍िया है. बताया जा रहा है क‍ि पकड़े गए ड्रग्स की इंटरनेशनल मार्केट में 5620 करोड़ रुपए की कीमत है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महिपालपुर इलाके में छापेमारी कर देश की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी है. इस ड्रग्स की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 5620 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह खेप म‍िडिल ईस्ट और थाईलैंड से होते हुए उत्तर प्रदेश के रास्ते दिल्ली लाई गई थी. इस मामले में मास्टरमाइंड समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ड्रग्स की यह खेप मुंबई भेजी जानी थी. पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि इसे किसे सौंपा जाना था और क्या यह किसी क्लब, बार या बड़े आयोजन के लिए मंगाई गई थी.

भारत में ड्रग्‍स खेप का मेन र‍िसीवर कौन था?
स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि इस ऑपरेशन में 562 किलो कोकीन और 40 किलो मर्जुआना (थाईलैंड गांजा) बरामद किया गया है. इस मामले में तीन महीने से काम चल रहा था और अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इंटरनेशनल मार्केट में इन ड्रग्स की कुल कीमत 5,620 करोड़ रुपए है. तुषार गोयल इस ड्रग्स सप्लाई का मास्टरमाइंड है, जबकि आरोपी हिमांशु और औरंगजेब उसके साथी हैं. मेन रिसीवर भरत जैन है, जो मुंबई से आया था और ड्रग्स की सारी खेप को अलग-अलग रूट से मुंबई ले जाना था. कुछ ड्रग्स एयरपोर्ट के रास्ते आई थी.

द‍िल्‍ली में कहां से पहुंची ड्रग्‍स की खेप
महिपालपुर के गोदाम में मंगलवार की रात सर्च ऑपरेशन किया गया, जहां 23 कार्टून मिले. पूरा सिंडिकेट मिडिल ईस्ट से कंट्रोल किया जा रहा था. मिडिल ईस्ट के सिंडिकेट का अभी पता लगाया जा रहा है. दिल्ली में यूपी के रास्ते यह कोकीन आई थी. स्पेशल सेल के मुताबिक, 1 किलो कोकीन का रेट इंटरनेशनल मार्केट में 10 करोड़ रुपए है, जबकि 1 किलो मर्जुआना का रेट 50 लाख रुपए है. मर्जुआना ड्रग्स थाईलैंड से सप्लाई की गई थी. स्पेशल सेल के मुताबिक, इस ड्रग्स की चेन में नार्को एंगल नजर आ रहा है और वे नार्को टेरर एंगल की भी जांच कर रहे हैं.

कैसे होती थी पेमेंट
इस केस का मुखिया वसंत विहार में रहने वाला तुषार गोयल है, जो इंडियन रिसीवर है और काफी पढ़ा-लिखा है. दूसरा आरोपी औरंगजेब उसका ड्राइवर है और हिमांशु इस काम में महारथी है. मुंबई से भरत जैन 15 किलो कोकीन लेने के लिए दिल्ली आया था, जिसे इस दौरान पकड़ा गया. स्पेशल सेल ने बताया कि इस पूरे नेक्सस में ड्रग्स की पेमेंट क्रिप्टो करेंसी USDT के जरिए की जाती थी. मिडिल ईस्ट के अलावा इस चेन को खंडाला से ऑपरेट किया जा रहा था और थाईलैंड को भी नोटिस किया जाएगा.

Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi news, Delhi police



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments