मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और नेता प्रदीप शर्मा को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है. हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए प्रदीप शर्मा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. हाईकोर्ट ने लखन भैया एनकाउंटर मामले में प्रदीप शर्मा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
आपको बता दें कि प्रदीप शर्मा को निचली अदालत ने बरी कर दिया था. इसके बाद इस केस को हाईकोर्ट में चैलेंज दिया गया था. हाईकोर्ट ने इस मामले में सभी साक्ष्यों और गवाहों के बयान सुनने के बाद मंगलवार यानी आज इस केस में अपना फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद 3 हफ्तों के अंदर प्रदीप शर्मा को सरेंडर करना होगा.
इस मामले में प्रदीप शर्मा जमानत पर बाहर है.
.
Tags: Mumbai News, Pradeep Sharma
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 17:39 IST