Last Updated:
Mumbai Crime News: महाराष्ट्र की मायानगरी में ठगी का बड़ा ही अजीब मामला सामाने आया है. यहां एक लड़की जब लड़के से मिलने पहुंची तो लड़के ने उसका मोबाइल फोन लेकर लोन लिया और वह पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ल…और पढ़ें

अंधेरी (पूर्व) की महिला ने 3 मार्च को डीएन नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई
हाइलाइट्स
- लड़के ने मोबाइल फोन का यूज करके ₹80,000 का लोन लिया.
- ₹60,000 के गहने यह कहकर लिए कि माप लेने की जरूरत है.
- अंधेरी (पूर्व) की महिला ने 3 मार्च को डीएन नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई
मुंबई. वैसे तो मायानगरी की कई कहानियां है, पर एक लड़की के साथ जो हुआ उससे हर कोई सन्न है. लड़की की सोशल मीडिया पर एक लड़के से बातचीत शुरू हुई और फिर दोनों ने मिलने का प्लान बनाया. लड़की शादी के लिए लड़कों के प्रोफाइल देख रही थी इसलिए उसे ये लड़का अच्छा लगा. दोनों की मुलाकात हुई और लड़की को लड़का काफी पसंद आया. लड़की शादी से लेकर हनीमून के सपने संजो लिए थे पर उसे नहीं पता था कि उसके सामने बैठा लड़का जो करने जा रहा है वो उसे बड़ा गम देकर जाएगा.
बताया जा रहा है कि पिछले महीने 26 वर्षीय एक लड़की शादी की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए एक युवक से मुलाकात की थी. इस मुलाकात से पहले दोनों की जीतनी बात हुई थी उसके बाद लड़की मिलने को तैयार हुई. पर वो जिस लड़के के साथ फ्यूचर प्लानिंग के सपने संजो रही थी वह उसको जिंदगी का सबसे बड़ा गम देने जा रहा था. उस युवक ने लड़की के मैट्रिमोनियल प्रोफाइल का दुरुपयोग करके उसके मोबाइल फोन का यूज करके ₹80,000 का लोन लिया. उस व्यक्ति ने महिला की सोने की अंगूठी और कंगन, जिनकी कीमत ₹60,000 थी यह कहकर ले लिए कि उसे हीरे जड़े गहनों के लिए माप लेने की जरूरत है.
लड़की ने थाने में दी शिकायत
अंधेरी (पूर्व) की महिला ने 3 मार्च को डीएन नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. जब आरोपी ने खुद को नबील मुनीर खान के रूप में पेश किया था और 22 फरवरी को उससे शादी में रुचि दिखाते हुए संपर्क किया था. यह धोखाधड़ी 1 मार्च को सामने आई जब महिला ने पाया कि उस व्यक्ति का फोन बंद था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान के लिए अंधेरी (पश्चिम) के होटल से सीसीटीवी फुटेज मांगी है. क्योंकि दोनों डिनर के लिए मुलाकात की थी, जहां से उसने महिला के फोन पर वित्तीय संस्थान के ऐप का उपयोग करके लोन के लिए आवेदन किया और महिला की जानकारी के बिना पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए.
मोबाइल शॉप पर लिया फोन और…
युवती की शिकायत के अनुसार, उसने ‘प्रेमी’ को बताया था कि वह फोन पर बात नहीं करना चाहती. डिनर के बाद युवक ने लड़की से उसका फोन मांगा ताकि वह उसका सिबिल स्कोर चेक कर सके. लड़की ने पुलिस को बताया कि मुझे समझ में नहीं आया कि क्या हुआ…? उसने मोबाइल शॉप में एंट्री करने के बाद कुछ कॉल किए. उसके बाद में मुझे पता चला कि उसने मेरे पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी हासिल कर ली थी, जिसे उसने वित्तीय संस्थान के साथ साझा किया और मेरी जानकारी के बिना मेरे नाम पर लोन ले लिया.
क्या कहकर लिए गहने?
आरोपी ने 28 फरवरी को लंच के लिए उससे मिलने की व्यवस्था की. पुलिस ने बताया कि लंच के बाद दोनों ने कुछ समय साथ बिताया और फिर लिंकिंग रोड पर शॉपिंग के लिए गए. इसी समय उस व्यक्ति ने महिला को और धोखा दिया और उसकी सोने की अंगूठी और कंगन, जिनकी कीमत ₹60,000 थी, यह कहकर ले लिए कि उसे हीरे के गहनों के लिए माप लेने की जरूरत है. आंकड़ों के अनुसार, मुंबई पुलिस ने 2023 और 2024 के बीच 26 वैवाहिक धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए हैं और उनमें से नौ को सुलझा लिया है.
Mumbai,Maharashtra
March 10, 2025, 15:55 IST