Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्ममुकीम खान ने पहले बीबी छोड़ी, फ‍िर शादी को बना ल‍िया धंधा,...

मुकीम खान ने पहले बीबी छोड़ी, फ‍िर शादी को बना ल‍िया धंधा, औरतों भी हो जाती थी प्‍यार में पागल, फ‍िर…


नई दिल्ली. मुकीम अय्यूब खान कोविड लॉकडाउन के दौरान अपनी ‘उबाऊ’ जिंदगी से तंग आ गया. इसके बाद 38 साल के मुकीम अय्यूब खान ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ दिया. इसके बाद मुकीम ने पहले कई फेक पहचान पत्र बनाएं और मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपना अलग-अलग नामों से रज‍िस्‍ट्रेशन करवाया. असली खेल तो मुकीम का रज‍िस्‍ट्रेशन के बाद शुरू हुआ ज‍िसमें उसने 10 या 20 नहीं बल्‍क‍ि 50 औरतों का अपना श‍िकार बनाया. आख‍िर मुकीम कैसे मह‍िलाओं को चुनता था और ऐसा क्‍या कहता था क‍ि औरत अपनी पैसा उसे देने के ल‍िएत तैयार हो जाती थी, जानने के ल‍िए पढ़ें पूरी खबर…

असल में मुकीम खुद को होम म‍िन‍िस्‍ट्री में काम करने वाला एक सीन‍ियर अधिकारी बताता था. मुकीम अय्यूब खान ने एक राज्‍य की नहीं बल्‍क‍ि 6 स्‍टेट की 50 औरतों को अपना श‍िकार बनाया. हाल श‍िकार के बाद उसके ख‍िलाफ एफआईआर होती लेक‍िन वह 5 सालों से पुल‍िस को धोखा देता आ रहा था और पुल‍िस की पकड़ से बाहर था. पुल‍िस ने गुरुवार को उसको निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ग‍िरफ्तार क‍िया. टीम मुकीम की तलाश में उसके सभी संभावित ठिकानों की तलाशी ली, लेकिन वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा और अपराध करता रहा. जब टीम को पता चला कि वह वडोदरा से ट्रेन से दिल्ली आ रहा है तो एक टीम ने उसका पीछा किया और उसे रेलवे स्टेशन से अरेस्‍ट कर लिया.

मुकीम का खुलासा
मुकीम ने बताया क‍ि उसकी शादी 2020 में हुई थी, लेकिन अपनी रोजमर्रा की ज‍िंदगी से वह ऊब गया था और उसने अपने परिवार को छोड़ द‍िया था. डीसीपी क्राइम संजय सैन ने बताया क‍ि मुकीम ने सबसे पहले एक वेबसाइट पर फर्जी अकाउंट बनाया और फिर कई अकाउंट बनाए. सैन ने आगे बताया कि खान ने भारत की सबसे बड़ी वैवाहिक वेबसाइटों पर कम से कम 20 फर्जी आईडी बनाईं. उन्‍होंने बताया क‍ि उसके क्राइम करने का तरीका ब‍िल्‍कुल तय था और वह स‍िर्फ अमीर महिलाओं को निशाना बनाता था, जो ज्यादातर विधवा या तलाकशुदा होती थीं.

आख‍िर कैसे मह‍िलाओं से न‍िकलवाता था पैसा?
मुकीम खुद को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बताता था और इन महिलाओं को फंसाता था. वह अपनी पूर्व पत्नी की मौत की झूठी कहानी भी सुनाता था और उनसे कहता था कि उसे अपनी बेटी की देखभाल के लिए पैसे की जरूरत है. उसका तरीका बहुत ही सरल था – वह वैवाहिक वेबसाइटों पर कमजोर महिलाओं से संपर्क करता था, जहां वह दो से चार महीने तक उनके साथ संबंध बनाता था. इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया क‍ि शादी की डेट तय होने के बाद वह होटल, मैरिज हॉल, यात्रा और ज्‍वैलरी के फर्जी बिल तैयार करता था और भागने से पहले महिला और उसके परिवार से पैसे ले लेता था. अधिकारी ने बताया कि खान ने पहली शादी 2014 में की थी, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार होने के कारण 2020 में उसने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ दिया.

आरोपी ने दो मह‍िलाओं से शादी भी की
जांच अध‍िकारी ने बताया क‍ि धोखाधड़ी के इस दौर में उसने कम से कम दो महिलाओं से शादी भी की. पुलिस आखिरकार उसके अपराध नेटवर्क का पता लगाने में सफल रही, जब उसने इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में एक न्यायिक अधिकारी को निशाना बनाया. अधिकारी ने बताया क‍ि एक बार उसने एक महिला से नई मोटरसाइकिल के लिए पैसे लेकर उसे धोखा दिया और फिर डिलीवरी होने पर उसी बाइक पर भाग गया.

जांच के दौरान पाया कि खान महिलाओं से उनकी शादी से पहले घड़ियां, सेलफोन और आभूषण खरीदवाता था. उन्होंने बताया कि वह आम तौर पर बहाने बनाता था कि उसके एटीएम कार्ड या बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं.

Tags: Crime News, Delhi news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments