Last Updated:
Sagar News: सागर जिले के खजरा हरचंद गांव में हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मृत घोषित किया गया युवक जिंदा निकला. नशे में हुए झगड़े के बाद युवक ने मरने का नाटक किया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ माम…और पढ़ें

अस्पताल ले जाते हुए जो मरने का नाटक कर रहा था
हाइलाइट्स
- पुलिस ने मृत समझे युवक को जिंदा पाया.
- शराब के नशे में हुआ था विवाद.
- गलत सूचना देने पर पुलिस ने कार्रवाई की.
सागर. सागर जिले में होली और भाई दूज का त्योहार शांति से बीत चुका था. शाम के समय पुलिस थाने में इसी को लेकर चर्चा हो रही थी. तभी अचानक थाना प्रभारी के मोबाइल की घंटी बजी. कॉल पर किसी ने बताया कि गांव में मर्डर हो गया है. यह सुनते ही थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा तुरंत अलर्ट हुईं. उन्होंने अपने स्टाफ को गाड़ी में बैठाया और घटनास्थल की ओर रवाना हो गईं.
गांव की गलियों में सायरन बजाते हुए पुलिस की गाड़ियां दौड़ने लगीं. लोग अपने दरवाजों पर खड़े होकर तमाशा देखने लगे. उधर, जिस युवक के मारे जाने की खबर मिली थी, उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
पुलिस ने नब्ज टटोली तो जिंदा निकला युवक
जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्हें कुछ अजीब लगा. थाना प्रभारी ने अपने साथी कर्मियों से युवक की नब्ज टटोलने के लिए कहा. जब पुलिस ने ऐसा किया, तो पता चला कि उसकी सांसें चल रही हैं. इसके बाद पुलिस ने युवक का नाम लेकर पुकारा, तो वह अचानक उठकर बैठ गया. यह देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.
जब गांववालों को यह पता चला कि युवक जिंदा है, तो वे भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शराब के नशे में हुआ था विवाद
यह मामला सागर जिले के खुरई शहरी थाना क्षेत्र के खजरा हरचंद गांव का है. जब थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने मामले की जानकारी ली, तो पता चला कि गांव के ही राजेश अहिरवार और नर्मदा प्रसाद अहिरवार के बीच शराब के नशे में झगड़ा हो गया था.
झगड़े के दौरान राजेश अहिरवार ने नर्मदा प्रसाद को धक्का दिया, जिससे वह गिर गया और मरने का नाटक करने लगा. इस बीच नर्मदा के परिजन भी रोने का नाटक करने लगे. जब पुलिस पहुंची, तो इस झूठे नाटक का पर्दाफाश हो गया.
गलत सूचना देने पर कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी राजेश अहिरवार के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, नर्मदा के भाई ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि उनके भाई की हत्या हो गई है, इसलिए उन्होंने पुलिस को इस बारे में बताया था.
Sagar,Madhya Pradesh
March 17, 2025, 21:09 IST