Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्ममुश्ताक खान केस में 4 अरेस्ट, पुलिस का खुलासा, अगला शिकार बनता...

मुश्ताक खान केस में 4 अरेस्ट, पुलिस का खुलासा, अगला शिकार बनता ये बॉलीवुड स्‍टार



बिजनौर. फिल्म एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 4 हजार की नगदी और मोबाइल फोन बरामद किया है जबकि गैंग के फरार 6 आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीम में जुटी हुई हैं. आरोपी एक्टर शक्ति कपूर को भी बुलाने का प्रयास कर चुके हैं. मुख्य आरोपी सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की है. पुलिस सर्विलांस के माध्यम से उस तक पहुंची है. वह कई दिनों से दिल्ली और उत्तराखंड में घूम रहा था. 2 दिन से बुलंदशहर में रुका था.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह एसटीएफ मेरठ और बिजनौर पुलिस ने बुलंदशहर के एक मकान से सार्थक चौधरी को पकड़ा है. इस दौरान आरोपी ने छत से कूद कर भागने का प्रयास भी किया. वहीं, इसके साथ ही सबी उद्दीन उर्फ सबी, अजीम, शशांक कुमार को भी गिरफ्तार किया है. सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग 10 कलाकारों का अपहरण कर चुका है. कलाकारों को अगवा कर फर्जी इवेंट कंपनी के बदमाश फिरौती ले चुके हैं. अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल को अगवा कर फिरौती वसूलने के बाद अगला नंबर अभिनेता शक्ति कपूर का था.

ये भी पढ़ें: Atul Subhash Case: निकिता के बड़े पापा आए सामने, बताया ऐसा राज, नहीं होगा यकीन

बॉलीवुड स्‍टार बदनामी के डर से पुलिस में नहीं जाते इसलिए बनाया टारगेट
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि सार्थक चौधरी और रिक्की ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लवी उसका दोस्त है. लवी ने इस घटना की पूरी प्लानिंग रची थी. लवी ने उसे यह बताया कि अभिनेता लोग पैसे देने के बाद बदनामी की वजह से इसकी शिकायत पुलिस में नहीं करते हैं. फिल्म एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले में लवी इन सबको साथ लेकर आया था जो भी पैसा मिलेगा उसको सब लोग आपस में बांट लेंगे. अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर शहर कोतवाली में रिपोर्ट कराई.

ये भी पढ़ें: संभल में मिले शिव मंदिर में पूजा-पाठ शुरू, हिंदू भक्‍तों की लगी लाइन, पुलिस मौके पर

वरिष्‍ठ लोगों के सम्‍मान समारोह का झांसा देकर बुलाया
इसमें बताया कि 15 अक्टूबर को मेरठ के राहुल सैनी ने मुश्ताक खान से वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के संबंध में बात की. कार्यक्रम के लिए राहुल सैनी ने रकम का भुगतान किया. 20 नवंबर का मुंबई से दिल्ली के लिए एक फ्लाइट टिकट बुक कराया. 20 नवंबर को सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, लवी, आकाश, शिवा, अर्जुन, अंकित, अजीम, शुभम और सबी उद्दीन किराए के स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और लबी की स्कॉर्पियो में बैठकर दिल्ली के लिए निकले थे. गाजियाबाद में उन्हें लवी का दोस्त शशांक मिला जिसने अभिनेता के आने के हवाई जहाज के टिकट बुक कराए थे. शशांक भी उनके साथ हो गया.

सीसीटीवी कैमरा नहीं था, उस जगह से स्कॉर्पियो में बैठाया और…
यह लोग दिल्ली बॉर्डर पर जैन शिकंजी रेस्टोरेंट के पास पहुंचकर जहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं था. अभिनेता मुश्ताक खान का इंतजार करने लगे लवी, मुश्ताक खान से राहुल सैनी बनकर लगातार बात कर रहा था. अभिनेता ने लवी को एयरपोर्ट लवी ने अभिनेता को एयरपोर्ट से लाने के लिए कैब बुक कर रखी थी जो शाम 4:00 बजे के बाद करीब अभिनेता को लेकर अक्षरधाम मंदिर के पास पहुंची. रेस्टोरेंट से दिल्ली से बुक की गई गाड़ी को वापस कर दिया था. अभिनेता को स्कॉर्पियो में बिठा लिया और अपहरण कर उन्हें बिजनौर के मोहल्ला चाहशिरी स्थित एक मकान में रखा गया.

मुश्‍ताक का मोबाइल फोन छीना, बैंक अकाउंट डिटेल और पासवर्ड भी ले लिए
मुश्‍ताक का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया. उनसे जबरन बैंक अकाउंट की डिटेल पासवर्ड भी ले लिए. 2 लाख रुपए वसूले, 21 नवंबर को आरोपियों के शराब के नशे में होने पर मुश्ताक वहां से भाग निकले परिजनों को फोन कर उन्हें बुलाया और किसी तरह घर पहुंचे. अगले दिन 21 नवंबर को इन सब लोगों ने अभिनेता के मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से जिसका पासवर्ड आरोपी पहले ही पता कर चुके थे. मुजफ्फरनगर जाकर जन सेवा केंद्र, साइबर कैफे, राशन की दुकान, मोबाइल शॉप आदि से करीब 2 लाख 20 हजार निकाले और खरीदारी की.

अगला नंबर शक्ति कपूर का था, राजेश पुरी भी थे टारगेट पर
लवी ने बताया उसने इवेंट के लिए अभिनेता शक्ति कपूर से बात की थी. उन्होंने एक इवेंट के लिए 5 लाख रुपए की मांग की थी लेकिन टोकन मनी ज्यादा होने के कारण अभिनेता शक्ति कपूर को उन्होंने इनवाइट नहीं किया. पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी ऐसे ही घटना को अंजाम देने के लिए अभिनेता राजेश पुरी को इवेंट में आमंत्रित किया था लेकिन अभिनेता ने उनके साथ सेल्फी लेकर अपने किसी परिचित के पास भेज दी थी. एसपी अभिषेक झा का कहना है कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार 6 अभियुक्त की तलाश जा रही है.

Tags: Bijnor news, Bollywood actors, Bollywood celebrities, Bollywood news, Kidnapping Case, UP news, UP police



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments