रांची. रांची पुलिस को चोरों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पिठौरिया थाना क्षेत्र सहित राजधानी के आधा दर्जन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का उद्भेदन करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से चोरी किए गए जेवरात सहित 2 लाख रुपया नगद भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही शातिर अपराधियों के पास से कार, बाइक और महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस की गिरफ्त में मास्टरमाइंड मो0 साद के साथ साथ मोहम्मद फैजान, पंकज, मोहित और शेख अनवर भी आये हैं. पुलिस की गिरफ्त में आये ये अपराधी वैसे घरों को निशाना बनाते थे, जहां दिन के समय पर कोई नहीं रहता था. इसके लिए अपराधी पहले घरों की रेकी करते थे और फिर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. कई बार अपराधियों ने प्लंबर और एसी मिस्त्री बनकर घरों में प्रवेश किया फिर रेकी करने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया.
पुलिस की गिरफ्त में आये सभी आरोपी मूल रूप से गुमला के रहने वाले हैं जो राजधानी में रहकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. मामले की जानकारी देते हुए मनीष टोप्पो ने बताया कि इस गिरोह ने रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 11 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. यह गैंग दिन के उजाले में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था. साथी अपराधी हैं और चोरी के पैसों से मौज करने के लिए कार, बाइक, आई फोन सहित कई सामानों की खरीदारी की गई है.
.
Tags: Crime News, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 14:36 IST