Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeदेशमोदी सरकार का 'पड़ोसी प्रथम' नीति पर जोर, प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे...

मोदी सरकार का ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति पर जोर, प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे भूटान, जानें यात्रा की अहम बातें


हाइलाइट्स

यह दौरा भारत सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति पर जोर देने को ध्यान में रखते हुए अहम माना जा रहा है.
पीएम मोदी भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उनके पिता जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 22 मार्च तक भूटान का दो दिवसीय राजकीय दौरा करेंगे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति पर जोर देने को ध्यान में रखते हुए अहम माना जा रहा है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि भारत और भूटान ‘एक अनूठी और स्थायी साझेदारी साझा करते हैं, जो आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना में निहित है.’ बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 21 से 22 मार्च तक भूटान का राजकीय दौरा करेंगे.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ”प्रधानमंत्री मोदा का यह दौरा भारत और भूटान के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति पर जोर देने के अनुरूप है.”

बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उनके पिता जिग्मे सिंग्ये वांगचुक (भूटान के पूर्व नरेश) से मुलाकात करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि मोदी भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से भी मुलाकात करेंगे.

बयान के मुताबिक, यह दौरा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर विचारों के आदान-प्रदान और दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए हमारी साझेदारी को आगे ले जाने और उसे मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगा.

Tags: Bhutan, PM Modi, Pm narendra modi



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments