Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeदेशमोदी सरकार की गजब स्कीम, 436 रुपए में 2 लाख का बीमा,...

मोदी सरकार की गजब स्कीम, 436 रुपए में 2 लाख का बीमा, जानें सबकुछ


नई दिल्‍ली. कभी ऐसा माना जाता था कि जीवन बीमा तो केवल उच्‍च वर्ग के लिए होता है और मध्‍यम और गरीब तो इससे कभी लाभ नहीं पा सकते, लेकिन यह धारणा को मोदी सरकार ने बदल दिया है. लोगों को सहारा देने, उन्‍हें मजबूत करने और जीवन के कठिन समय में परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए मोदी सरकार ने ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना’ (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) शुरू की और इससे देश के गरीब और कमजोर तबके को जीवन बीमा का लाभ मिला है. अब इस योजना के माध्‍यम से महज 436 रुपये सालाना खर्च करके लोग दो लाख रुपये के टर्म इंश्‍योरेंस का लाभ उठा सकते हैं.

बीते सालों में बड़ी संख्‍या में लोग इसके साथ जुड़े हैं ताकि अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा दे सकें. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से 2015 में की गई थी. इस योजना के तहत 18 से 50 साल तक के व्यक्ति को दो लाख रुपये तक बीमा दिया जाता है. अगर बीमा कवरेज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो जाए तो उसके आश्रित लोगों को दो लाख रुपए का बीमा दिया जाता है. इसके लिए बीमाधारक को केवल प्रति वर्ष 436 रुपये का प्रीमियम देना होता है और उसे एक साल (1 जून से लेकर 31 मई) तक की कवरेज मिल जाती है.

जिस बैंक में हो खाता, वहीं कर सकते हैं आवेदन
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए जिस बैंक में खाता हो; वहां पर PMJJBY के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए हर साल 436 रुपये का प्रीमियम देना होगा. यदि आप 436 रुपये को 12 भागों में विभाजित करते हैं, तो मासिक खर्च लगभग 36.33 रुपये होगा. यह एक कम राशि है जिसे एक गरीब व्यक्ति भी चुका सकता है. इस बीमा योजना की कवर अवधि 1 जून से 31 मई तक है. दरअसल PMSBY के तहत पॉलिसी बीमित व्यक्ति को व्यक्तिगत आकस्मिक दुर्घटना कवरेज प्रदान करती है जबकि PMJJBY के तहत पॉलिसी बीमित व्यक्ति को जीवन बीमा कवरेज प्रदान करती है.

मोदी सरकार की गजब स्कीम, 436 रुपए में 2 लाख का बीमा, जानें सबकुछ

1 साल का जीवन बीमा कवरेज,  अधिकतम राशि 2 लाख रुपए
मोदी सरकार की यह योजना बीमाधारक को 1 वर्ष के लिए जीवन कवरेज प्रदान करती है. बीमाधारक हर साल पॉलिसी का नवीनीकरण कर सकता है. अपनी पसंद के अनुसार, बीमाधारक किसी भी समय योजना से बाहर निकल सकता है और भविष्य में इसे फिर से शुरू कर सकता है. इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये का बीमा किया जाता है.

Tags: Central government, Insurance Policy, Insurance scheme, Jeevan Jyoti Bima Yojana, Modi Sarkar, पीएम मोदी संकल्प



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments