Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeहेल्थयह भद्दा और बेढ़ब कंद है सेहत का हीलिंग कंपार्टमेंट, पाइल्स और...

यह भद्दा और बेढ़ब कंद है सेहत का हीलिंग कंपार्टमेंट, पाइल्स और थायराइड को करता है चकनाचूर, एनर्जी का है भरफूर भंडार


home / photo gallery / lifestyle / सेहत के लिए हीलिंग पिल यह अद्भुत कंद, थायराइड और पुरुषों की बीमारी को जड़ से उखाड़ने में माहिर, एनर्जी का है पावरहाउस

Powerful Vegetable Gaithi Benefits: यह बेहद पावरफुल सब्जी है जो है तो कंद लेकिन जमीन के नीचे नहीं बल्कि उपर उगते हैं. अपने देश में यह उत्तराखंड में उपजाया जाता है. इसके बारे में कहा जाता है कि जब अनाज का अकाल पड़ता था यानी कोई फसल नहीं होती थी, तब लोग इस कंद को खाते थे. इस कंद में इतनी एनर्जी होती थी कि ताकत का पूरा काम इसी को खाने से हो जाता था. इस कंद का नाम गेठी है जो उत्तराखंड में उगाया जाता है. इसे अंगीटा भी कहा जाता है. यह बेढ़ब और खराब दिखता है लेकिन कमोबेश यह आलू की तरह होता है, इसलिए अंग्रेजी में इसे एयर पोटैटो कहते हैं. जितना यह बेढ़ब होता है उतना ही इसमें करिश्माई शक्ति होती है. यह एनर्जी का पावरहाउस तो है ही, इसमें पाइल्स, अर्थराइटिस, किसी भी तरह के घाव को हील करने की भी क्षमता है. एक तरह से यह सेहत के लिए हीलिंग कंपार्टमेंट है. कई अध्ययनों में इसे साबित किया गया है.

01

Canva

गेठी उत्तराखंड में 150 से 2000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उगाया जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम डायोस्कोरिया बल्बिफेरा है. गेठी कई दिनों तक बिना खराब हुए रह सकता है. इसलिए मुसीबत के दिनों में लोग इसका सेवन करते थे. गेठी में सेहत का खजाना छुपा है. पबमेड सेंट्रल जर्नल के मुताबिक गेठी एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरा हुआ है. Image: Canva

02

Canva

इसलिए रिसर्च में दावा किया गया गया है कि गेठी में इतना पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है कि यह किसी भी तरह के घाव को बहुत जल्दी भर देता है. रिसर्च के मुताबिक गेठी से इंफ्लामेशन या सूजन से लड़ने की ताकत है. इसलिए यह किसी भी तरह का घाव क्यों न हो, सबके लिए हीलिंग पिल्स का काम करता है. इससे घाव का इलाज तेजी से किया जा सकता है. Image: Canva

03

Canva

गेठी को खाने से बहुत अधिक शरीर को ताकत मिलती है. डाउन टू अर्थ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 100 ग्राम गेठी में 3.7 ग्राम प्रोटीन होता है. प्रोटीन ही हमारे शरीर के लिए ताकत का खजाना है. इसके अलावा गेठी में 0.54 ग्राम फैट और 2.52 ग्राम फाइबर होता है. गेठी में इन सबके अलावा कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन, स्टार्च जैसे पोषक तत्वों की भी कमी नहीं होती है. इसलिए गेठी एनर्जी का पावरहाउस है. Image: Canva

04

Canva

गेठी में पाइल्स या बवासीर को ठीक करने की शक्ति होती है. साइंस डायरेक्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि गेठी नसों में लगी सूजन को खत्म करने में माहिर है. पाइल्स में मुख्य रूप से नसों में सूजन हो जाती है जिसके कारण बेपनाह दर्द और खून निकलता है. गेठी का सेवन इसका इलाज हो सकता है. Image: Canva

05

Canva

गेठी के सेवन से ऑर्काइटिस की बीमारी से भी राहत मिल सकती है. ऑर्काइटिस पुरुषों में होने वाली एक बीमारी है जिसमें पुरुषों के टेस्टिकल्स में सूजन हो जाती है. गेठी में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी गुण इस सूजन को खत्म करता है. गेठी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण भी होता है जो मामूली सर्दी-जुकाम और इंफेक्शन से दूर रख सकता है. Image: Canva

06

Canva

गेठी के सेवन से थायराइड की बीमारी को ठीक किया जा सकता है. साइंस डायरेक्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गेठी ग्वॉइटर की बीमारी को बहुत तेजी से हील करती है. ग्वॉइटर की बीमारी में भी गले में सूजन होती लेकिन गेठी इस सूजन को खत्म कर देती है. Image: Canva

07

Canva

साइंस डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक रिसर्च में जब चूहों पर गेठी से निकाले गए कंपाउड का क्लीनिकल ट्रायल किया गया तो इसमें एंटी-कैंसर गुण पाया गया. अध्ययन के मुताबिक गेठी के कंद का सेवन करने से कोलोन कैंसर, लिवर कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर की कोशिकाओं को वृद्धि करने से रोक देता है. Image: Canva

अगली गैलरी

अगली गैलरी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments