हाइलाइट्स
ब्लाइंड मर्डर केस का हुआ खुलासा
मृतक की पत्नी के प्यार में पागल था आरोपी
पति को रास्ते से हटाने के लिए रची हत्या की साजिश
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने करीब डेढ़ माह पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने हत्या के इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ने जंक्शन थाना में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को धोलीपाल गांव के पास एक ढाणी में पिकअप चालक निर्मल सिंह का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए हत्या के आरोपी जॉनी और उसके सहयोगी राहुल को गिरफ्तार किया है.
एएसपी के अनुसार हत्या का आरोपी जॉनी मृतक निर्मल सिंह की पत्नी से एक तरफा प्यार करता था. निर्मल सिंह को रास्ते से हटाने के लिए जॉनी ने राहुल से मिलकर श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर से निर्मल सिंह का अपहरण करके धोलीपाल के पास लाकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल निर्मल सिंह ने अपने बचाव के लिए एक ढाणी में शरण लेने का प्रयास किया था मगर उसे वहां शऱण नहीं मिली और उसके शरीर पर गंभीर चोटें होने की वजह से उसकी मौत हो गई.
प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी पति की हत्या
गौरतलब है कि बीते अक्टूबर महीने में हनुमानगढ़ की एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ हत्या की साजिश रचकर अपने ही पति को मौत की नींद सुला दिया था. धानगढ़ी हनुमान टाउन में संचालित एक कोचिंग सेंटर में रिसेप्शन पर काम करने वाली महिला को कोचिंग के एक स्टूडेंट से प्रेम हो गया था. उसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ पति का हत्या का प्लान बनाया और रात के समय दूध में नींद की गोलिया मिलाकर उसकी हत्या कर दी थी. उसके बाद हनुमानगढ़ पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
.
Tags: Crime News, Hanumangarh news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 20:28 IST