Last Updated:
Dungarpur News: युवक ने लाल रंग का ट्रैक्टर खरीद लिया और हर महीने लाखों रुपए छापने लगा. वह सिर्फ हरियाणा से गुजरात आता जाता था, खाली ट्रैक्टर ले जाने के बावजूद भी लाखों रुपए कमा रहा था. उसकी कमाई का राज जान पुल…और पढ़ें

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया.
हाइलाइट्स
- युवक ने ट्रैक्टर से शराब तस्करी की.
- पुलिस ने 1.50 लाख की शराब पकड़ी.
- तस्कर सुंदर गुर्जर गिरफ्तार.
डूंगरपुरः राजस्थान के डूंगरपुर में एक युवक पैसे कमाने को लेकर परेशान रहता था, फिर उसने अपने एक साथ के साथ मिलकर ट्रैक्टर लेने का प्लान बनाया. उसने लाल रंग का ट्रैक्टर खरीद लिया. लेकिन वह बिना खेत में ट्रैक्टर चलाए ही लाखों रुपए महीने की कमाई करने लगा. हरकोई उसकी कमाई के तरीके से हैरान था. वह खाली ट्रॉली बनवाई लेकर गुजरात जाता और वापस आते ही जमकर पैसे खर्च करता. कमाई का राज जानकर पुलिस की नींद उड़ गई.
डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. ट्रॉली के नीचे गुप्त बॉक्स बनाकर 1.50 लाख की शराब गुजरात तस्करी हो रही थी. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन तस्कर नए तरीके अपना रहे है. नेशनल हाइवे 48 पर राजस्थान गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी का दी गई.
चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की एक ट्रैक्टर ट्रॉली आते हुए दिखाई दी. ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाकर पूछताछ की तो ड्राइवर सुंदर गुर्जर निवासी कलियानां पुलिस थाना रामलखा जिला पानीपत हरियाणा बताया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाशी ली तो खाली थी. लेकिन ट्रॉली में एक गुप्त केबिन की तरह नजर आया. ट्रॉली के अंदर जांच की तो अलग अलग बॉक्स बनाकर रखे थे. जिसमें शराब छिपाकर रखी थी.
पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रॉली के नीचे बने बॉक्स से 45 कार्टून चंडीगढ़ निर्मित शराब की पेटियां बरामद की हैं. जिसकी बाजार कीमत करीब 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी युवक शराब की तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे. पुलिस ने शराब तस्कर सुंदर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से शराब की तस्करी को अंजाम दे रहा था.
Dungarpur,Rajasthan
March 04, 2025, 15:54 IST