Study in UK: यूनाईटेड किंगडम (यूके) में विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी हैं, यहां ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से लेकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जैसी बड़ी यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट हैं। जिनमें पूरे विश्व से स्टूडेंट्स पढ़ने का सपना देखते हैं। लेकिन पढ़ने के साथ-साथ हर कोई स्टूडेंट्स यह चाहता है कि उसे पढ़ाई में स्कॉलरशिप के जरिए मदद मिल जाए। आइए आपको यूके की टॉप 3 इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप के बारे में बताते हैं।
1. GREAT स्कॉलरशिप- ग्रेट स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को एक साल के पढ़ाए जाने वाले बहुत सारे पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अपनी ट्यूशन फीस के लिए 9.17 लाख रुपये प्राप्त करने का मौका प्रदान करती है। यह स्कॉलरशिप बांग्लादेश, चीन, मिस्र, घाना, ग्रीस, केन्या, भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, मैक्सिको, नाइजीरिया, पाकिस्तान, थाईलैंड, तुर्की और वियतनाम सहित 15 देशों के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है।
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 2024-25 अकैडमिक वर्ष में इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड के 71 यूनिवर्सिटी द्वारा 210 स्कॉलरशिप दी जाती हैं।
2. चिवनिंग स्कॉलरशिप – चिवनिंग स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन विंडों 5 नवंबर, 2024 को बंद हो जाएगी। जो भी स्टूडेंट्स यू. के. यूनिवर्सिटी से एक साल की मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई करना चाहते हैं वे स्कॉलरशिप पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट chevening.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप में फ्लाइट, रहने और पढ़ाई का खर्च सभी शामिल है। चिवनिंग स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट को चिविंग-एलिजिबल देश का नागरिक होना आवश्यक है।
3. कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप – अगर आप यूके से मास्टर्स डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप भी मिल सकती है जिससे आपका खर्चा भी बचेगा और आप आराम से पढ़ाई कर पाएंगे। शिक्षा मंत्रालय कॉमनवेल्थ मास्टर्स स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। जो भी कैंडिडेट इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते वे अपना एप्लीकेशन फॉर्म कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन (CSC) की ऑफिशियल वेबसाइट cscuk.fcdo.gov.uk पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट शिक्षा मंत्रालय के “SAKSHAT” पोर्टल पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 है। आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन केवल एक वर्षीय मास्टर्स प्रोग्राम के लिए ही स्कॉलरशिप प्रदान करती है, जिसमें एमबीए डिग्री शामिल नहीं है।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।