Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
Homeविश्वयूक्रेन के पास आया नया घातक हथियार, रूस में मचा सकता है...

यूक्रेन के पास आया नया घातक हथियार, रूस में मचा सकता है तबाही; क्या है पलियानित्सिया


फरवरी 2022 से जारी रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष बीते कुछ दिनों में और तेज हुआ है। इसी बीच यूक्रेन ने एक हथियार होने का दावा किया है, जिससे वह रूस को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। यूक्रेन के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि इस हथियार का इस्तेमाल दोबारा जल्द ही रूस पर किया जाएगा। इसकी रेंज 700 किमी तक बताई जा रही है।

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसके पास सहयोगी देशों से अनुमति लिए बगैर रूस के अंदरुनी इलाकों तक मार करने में सक्षम लंबी दूरी का एक नया हथियार है। रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने सोमवार को कहा कि मिसाइल और ड्रोन के संयोजन वाला यह स्वदेश निर्मित हथियार रूसी बमबारी का ‘जवाब’ देगा।

यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से रूस के लगातार हवाई हमले करने और यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों द्वारा रूस में लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल पर शर्तें लगाए जाने के कारण ‘पलियानित्सिया’ हथियार विकसित करने की तत्काल आवश्यकता पैदा हुई। रूस ने सोमवार को कई मिसाइल और ड्रोन हमले कर यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हमलों के बाद टेलीग्राम पर दिए एक संदेश में कहा, ‘जब तक रूस अपने सभी प्रकार के हथियारों का उपयोग करता है, तब तक जीवन रक्षकों को हथियारों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए।’

जेलेंस्की ने शनिवार को ‘पलियानित्सिया’ की मौजूदगी की पुष्टि की जिसका नाम यूक्रेन की एक प्रकार की ‘ब्रेड’ के नाम पर रखा गया है। उन्होंने इसे ‘नई श्रेणी’ का हथियार बताया। अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी दिए बगैर बताया कि पूर्व सोवियत संघ से यूक्रेन की आजादी की 33वीं वर्षगांठ पर शनिवार को रूस के एक सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाते हुए नए हथियार का पहली बार इस्तेमाल किया गया।

यूक्रेन की आजादी की 33वीं वर्षगांठ पर पहली बार शनिवार को इस हथियार का इस्तेमाल किया गया था। एपी से बातचीत में अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इधर, सोमवार को रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव भी वादा कर चुके हैं कि यूक्रेन पर रातभर हुए हमले के जवाब में एक बार फिर इस हथियार का इस्तेमाल किया जाएगा। यूक्रेन के तकनीकी मंत्री मिखाइलो फेडोरोव का भी कहना है कि अगला कदम उत्पादन बढ़ाना होगा।

एपी के अनुसार, यूक्रेनी सेना के एक वीडियो से पता चलता है कि इसकी रेंज 700 किमी तक है। वीडियो में कई रूस के सवसलेका एयर बेस समेत कई एयरफील्ड्स हैं, जो इस रेंज में आती हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि यह कम से कम 20 रूसी एयरफील्ड्स तक पहुंच सकती है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments