Last Updated:
Noida Crime News: नोएडा में पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाशों इरशाद, नसीम और सुमित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनका पीछा किया तो ये बदमाश पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगे, जिसके जवाब में पुलिस ने इनके …और पढ़ें

नोएडा पुलिस
हाइलाइट्स
- नोएडा में तीन मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार किए गए.
- पुलिस ने पीछा कर बदमाशों के पैर में गोली मारी.
- बदमाशों से पांच मोबाइल और दो चोरी की बाइक बरामद.
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. इससे निपटने के लिए पुलिस हाथों में पिस्तौल लेकर जहां पर भी बदमाश या फिर संदिग्ध आरोपी नजर आता है, उसे वहीं ढेर कर रही है. एक ऐसा ही मामला नोएडा के सेक्टर 126 से सामने आया है. जहां पर पुलिस को पता चला कि मोबाइल स्नैच करने वाले तीन बदमाश चोरी की दो मोटरसाइकिल से कालिंदी कुंज की तरफ से नोएडा में वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं. सूचना पर थाना सेक्टर 126 पुलिस द्वारा कालिंदी कुंज हाईवे पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई. कुछ ही देर बाद महामाया फ्लाईओवर की तरफ से एक बाइक अपाचे पर एक युवक सवार होकर वहीं दूसरी केटीएम बाइक पर दो लोग सवार होकर आते नजर आए.
पुलिस ने बैरियर लगाकर दोनों मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया. लेकिन बाइक सवार तीनों बदमाशों ने बाइक की स्पीड तेजी के साथ बढ़ा दी. बैरियर को पार करके बदमाश नल की पटरी यमुना घाट की तरफ निकल कर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम की तरफ से 300 मीटर तक बदमाशों का पीछा किया गया.
पुलिस को पीछे देख बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग
पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया. पुलिस टीम ने जवाबी फायर किया. तीनों बदमाशों के पैर में इस दौरान गोली लगी और तीनों घायल होकर जमीन पर गिर पड़े.
पुलिस ने तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली और एनसीआर को करते थे टारगेट
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान इरशाद, नसीम और सुमित के रूप में हुई है. तीनों दिल्ली के शास्त्री पार्क के रहने वाले है. बदमाशों के कब्जे से छीने गए पांच मोबाइल फोन दो चोरी की बाइक तीन अवैध तमंचा बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग मिलकर चोरी की बाइक से राह चलते लोगों से चेन और मोबाइल स्नैचिंग करते हैं. हमारे द्वारा मोबाइल स्नेचिंग की कई घटनाएं की गई हैं. इन लोगों ने दिल्ली एनसीआर में कई जगह पर बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.
पहले बाइक चोरी फिर होती लूटपाट
बदमाशों से बरामद की गई बाइक चोरी की हैं. इसी बाइक से 25 फरवरी 2025 को सेक्टर 19 स्थित बारात घर के पास से एक व्यक्ति से वनप्लस कंपनी का मोबाइल छीना गया था. इसी मोबाइल के कवर में 2500 रुपए भी थे. इससे पहले जनवरी के महीने में भी सेक्टर 58 नोएडा से एक व्यक्ति से सैमसंग कंपनी का मोबाइल छीना गया था. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 07, 2025, 13:58 IST