मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और उनके परिवार के खिलाफ सनातन धर्म के धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए एक वकील ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत पत्र लिखा है. अपनी शिकायत में कपूर परिवार ने जो कथित तौर से यह अपमान किया है उसके लिए उन लोगों के ख़िलाफ IPC की धारा 295, 509, और 34 के तहत FIR दर्ज करने की मांग की गई है. यह शिकायत संजय दीनानाथ तिवारी के द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से की है.
शिकायत पत्र में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दिखाई दे रहा है कि केक पर शराब डालकर अग्नि की आहुति देकर हिंदू देवी देवताओं का आवाहन किया गया है. शिकायत पत्र में बताया गया है कि रणबीर कपूर ने अपने पूरे परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनके परिवार के सभी बड़ों के साथ ही बच्चे भी मौजूद थे. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक केक के ऊपर वाइन डाली जाती है, और फिर ‘जय माता दी’ बोलकर रणबीर कपूर उसमें आग लगाते हैं.
जय माता दी के साथ लगाए जयकारे
रणबीर कपूर के ‘जय माता दी’ बोलते ही परिवार के बाकी सदस्य भी जय माता दी बोलते हैं. शिकायत पत्र में बताया गया है कि इन सभी के द्वारा जानबूझकर हिंदू धर्म में वर्जित मादक पदार्थ का उपयोग करने के पश्चात हिंदू देवी देवताओं का आवाहन अग्नि प्रज्वलित करने के साथ किया गया है. हिंदू धर्म में किसी भी देवी देवताओं के आवाहन के पूर्व अग्नि देवता का आवाहन निश्चित तौर से किया जाता है. इस बात की जानकारी निश्चित तौर से रणबीर कपूर और उनके अन्य परिवार के सदस्य के पास थी.

धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने का उद्देश्य
इसके बावजूद भी जानबूझकर किसी अन्य विशिष्ट धर्म के त्यौहार के दौरान मादक पदार्थों का उपयोग कर रणबीर कपूर के द्वारा अग्नि प्रज्वलित करने और देवी देवताओं का आवाहन कर जय माता दी के नारे लगाए गए हैं. इस प्रकार के आवाहन से शिकायतकर्ता और सनातन धर्मियों के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है, शिकायतकर्ता के धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के उद्देश्य से यह वीडियो बनाया गया है और उसे प्रसारित किया गया है.
.
Tags: Bollywood, Hindu, Mumbai news today, Mumbai police, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 23:20 IST


