Last Updated:
GRP Arrest Serial Killer: इंडियन रेलवे पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए लगातार काम करता रहता है. GRP और RPF के जवान चौबीसों घंटे सुरक्षा में तैनात रहते हैं, इसके बावजूद खौफनाक घटनाएं सामने आती रहती हैं.

GRP ने रेल पैसेंजर्स को टारगेट करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है.
हैदराबाद. भारतीय रेल से हर दिन लाखों की तादाद में लोग देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रैवल करत हैं. मेल से लेकर एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाती हैं. कम दूरी के साथ ही लंबी दूरी तय करने के लिए भी अधिकांश लोग ट्रेन को ही प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में लाखों यात्रियों को हर दिन सुरक्षित माहौल मुहैया कराना और उनकी यात्रा को सेफ और सिक्योर करने की जिम्मेदारी निभाना इंडियन रेलवे के लिए बड़ी चुनौती है. GRP और RPF के जवान चौबीसों घंटे रेल पैसेंजर्स की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिसे सुनकर ही होश उड़ जाते हैं. रेल पैसेंजर्स को टारगेट करने वाले ऐसे ही एक सीरियल किलर को पकड़ने का दावा किया है. GRP की पूछताछ में संदिग्ध ने ऐसे खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर कोई भी दहल सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, GRP ने हाल में ही रेल पैसेंजर्स को टारगेट करने वाले एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध का नाम राहुल उर्फ भोलू बताया गया है. वह कई रेल यात्रियों की हत्या में शामिल रहा है. GRP के अधिकारियों ने बताया कि राहुल मूल रूप से हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. आरोपी राहुल ने पिछले साल नवंबर महीने में बेल्लारी (कर्नाटक) की रहने वालीं रमनम्मा (46) की रनिंग ट्रेन में बेरहमी से हत्या कर दी थी. राहुल ने केवल उनकी हत्या की थी, बल्कि उनका फोन और नकदी भी लूट लिया था.
रनिंग ट्रेन में हत्या, फिर लूट
GRP के अधिकारियों ने बताया कि रमनम्मा 23 नवंबर 2024 को बेलगावी-मनुगुरु स्पेशल ट्रेन के दिव्यांग कोच में रात में सवार हुई थीं. कुछ ही देर में सनकी सीरियल किलर राहुल भी उसी कोच में किसी तरह से चढ़ गया. रमनम्मा ने उसे बोगी से बाहर जाने को कहा. इसपर राहुल को गुस्सा आ गया. फिर उसने खौफनाक घटना को अंजाम दिया. आरोप है कि रमनम्मा के रवैये से नाराज राहुल ने तौलिए से गला घोट कर उनकी हत्या कर दी. उसका इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने और भी खौफनाक घटना को अंजाम दिया. रमनम्म की चलती ट्रेन में हत्या करने के बाद वह बोगी का गेट लगा दिया और 25 हजार नगर और मोबाइल समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गया.
वापी रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार
राहुल ने हत्या और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद यादगीर रेलवे स्टेशन पर उतर गया. अगले दिन वह वापी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया. यहां वह GRP के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ के दौरान राहुल ने पिछली चार हत्याओं और रेप की एक घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया. उसने अक्टूबर 2024 में पुणे-कन्याकुमारी ट्रेन में एक महिला पैसेंजर की हत्या की थी. उसी साल अक्टूबर में उसने हुंसुर-मंगलोर ट्रेन में एक बुजुर्ग पैसेंजर की हत्या कर दी थी. अक्टूबर 2024 में राहुल ने गुजरात के उदवारा में एक लड़की से पहले रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. इसके अलावा नंबर में महीने में ही उसने कटिहार-हावड़ा और बेलगावी-मनुगुरु ट्रेन में दो पैसेंजर्स की हत्या की थी.
Hyderabad,Telangana
March 08, 2025, 18:39 IST