Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeचुनावरविन्द्र रैना, जम्मू और कश्मीर न्यूज़

रविन्द्र रैना, जम्मू और कश्मीर न्यूज़


एक दशक बाद जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के कल नतीजे आने वाले हैं। कल नतीजों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता रविन्द्र रैना ने दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश में हमारी पार्टी कम से कम 35 सीटों पर जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। उसके बाद हम अपनी समान विचारधारा वाले विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। रैना ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा ने आसाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह की रैलियों में भारी भीड़ का जुटना हमारी पार्टी के लिए स्पष्ट रूप से मिले भारी जनसमर्थन को दर्शाता है और यह इस बात का संकेत है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है।

भाजपा नेता ने कांग्रेस और एनसी के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा और भाजपा विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। लोगों ने विकास और शांति के हमारे दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए हमें वोट दिया है।

पुनर्गठन अधिनियम के आधार विधायकों का मनोनयन- रैना

पांच विधायकों के मनोनयन के मुद्दे पर रैना ने कहा कि पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार उपराज्यपाल द्वारा पांच विधायकों का मनोनयन किया जा रहा है। पुनर्गठन अधिनियम संसद द्वारा पहले ही पारित किया जा चुका है। यह प्रक्रिया इसके अनुसार आगे बढ़ेगी… इसे संवैधानिक प्रक्रिया के तहत उपराज्यपाल द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा।

रशीद इंजीनियर की पार्टी से कोई संबंध नहीं – रैना 

भाजपा नेता ने निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन के समर्थन पर कहा कि हमारी पार्टी ने कम से कम 15 निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि राशीद इंजीनियर की पार्टी से हमारा कोई संबंध नहीं है। वे (निर्दलीय एवं समान विचारधारा वाले समूह) जीत दर्ज करेंगे। जम्मू-कश्मीर में हम सबसे ज्यादा वोट पाने वाली पार्टी होंगे।

पूर्ण राज्य से केंद्र शासित प्रदेस बने जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का यह एक दशक में पहला चुनाव है। तीन चरणों में संपन्न हुए इस चुनाव की मतगणना कल यानि की मंगलवार 8 अक्टूबर को होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments