Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeखेलरवींद्र जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, IPL में धोनी के इस बड़े...

रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, IPL में धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी


Ravindra Jadeja And MS Dhoni- India TV Hindi

Image Source : PTI
रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का आगाज गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ करते हुए प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोल लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच में सीएसके का गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही दबदबा देखने को मिला। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंड खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का बल्ले से भी कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने 17 गेंदों में 25 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इसी के साथ जडेजा ने आईपीएल इतिहास में धोनी के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

जडेजा इस मामले में पहुंचे धोनी के बराबर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 174 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद एक समय टीम ने 110 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से रवींद्र जडेजा ने शिवम दुबे का साथ देने के साथ टीम को 18.4 ओवरों में ही 6 विकेट से जीत दिला दी। जडेजा इसी के साथ आईपीएल इतिहास में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने के मामले में धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने में कामयाब हुए। अब तक आईपीएल में धोनी जीते हुए मैचों में टारगेट का पीछा करते हुए 27 बार अब तक नॉट आउट पवेलियन लौटे हैं। वहीं जडेजा भी अब इस कारनामे को 27 बार करने में कामयाब हुए हैं। इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं जो 22 बार सफल रनचेज में नॉट आउट पवेलियन लौटे हैं।

गेंद से जडेजा रहे काफी किफायती

रवींद्र जडेजा का आईपीएल के 17वें सीजन के पहले मुकाबले में बल्ले के साथ गेंद से भी फॉर्म देखने को मिला जिसमें वह 4 ओवरों में एक भी विकेट हासिल करने में तो कामयाब नहीं हो सके लेकिन सिर्फ 21 रन खर्च किए। सीएसके के लिए सीजन के पहले मुकाबले में गेंद से मुस्ताफिजुर रहमान का कमाल देखने को मिला जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 29 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए। चेन्नई सुपर किंग्स को अब इस सीजन में अपना दूसरा मुकाबला 26 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेलना है।

ये भी पढ़ें

IPL के इतिहास में CSK ऐसा करने वाली बनी तीसरी टीम, रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में हुआ कमाल

T20 क्रिकेट में विराट के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड, पहली बार किसी भारतीय बल्लेबाज ने किया ऐसा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments