हाइलाइट्स
अजमेर में बड़ा सड़क हादसा
अनियंत्रित बस ने श्रद्धालुओं को रौंदा
बस श्रद्धालुओं को रौंदते हुए दीवार से जा टकराई
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर जिले के नसीराबाद हाईवे पर राजगढ़ भैरव धाम के पास आज बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. यहां एक निजी बस सड़क पर खड़ीं दर्जनभर सवारियों को रौंदते हुए दीवार से जा टकराई. इस भयानक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हो गई जिनमें से 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही नसीराबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार राजगढ़ भैरव धाम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई लोग दर्शन के लिए वहां पहुंचे थे और कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर अपने वाहनों का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर भीड़ के बीच घुस गई और लोगों को कुचलते हुए दीवार से जाकर टकरा गई. सभी यात्री अलग- अलग स्थानों से दर्शनों के लिए पहुंचे थे. फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को कुचला
कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि हादसे के समय कुछ श्रद्धालु पैदल सड़क पर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रही बस के ब्रेक फेल होने के कारण वह लोगों को रौंदते हुए निकल गई. ये सभी श्रद्धालु भेरू धाम के मनोकामना स्तंभ की वर्षगांठ में सम्मिलित होने के लिए आए थे और वापस जाने के लिए सड़क पर बैठ कर अपने वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की जान चली गई.
.
Tags: Ajmer news, Bus Accident, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 20:44 IST