Thursday, July 10, 2025
Google search engine
Homeएजुकेशनराजस्थान सीईटी फॉर्म में करेक्शन करने की प्रक्रिया बदली, अब परीक्षा के...

राजस्थान सीईटी फॉर्म में करेक्शन करने की प्रक्रिया बदली, अब परीक्षा के बाद मिलेगा अवसर, करियर न्यूज़


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2024 ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि अब अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन परीक्षा के आयोजन के बाद ही कर सकेंगे। पहले कहा गया था कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 7 दिन में संशोधन का मौका दिया जाएगा। आपको बता दें कि वर्तमान में राजस्थान सीईटी ग्रेुजएट लेवल के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी 7 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 21, 22, 25 और 26 अक्टूबर को किया जाएगा। इस भर्ती के तहत प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर, सुपरवाइजर (मेल एंड फीमेल), तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे।

नोटिस में कहा गया है कि यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में संशोधन कराना चाहता है तो परीक्षा आयोजन के बाद निर्धारित शुल्क 300/- रुपये देकर आवेदन में ऑनलाईन संशोधन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी फोटो, हस्ताक्षर एवं उन सूचनाओं को बदल नहीं कर पाएगा जो उसने OTR के समय दर्ज की है, शेष डिटेल्स में संशोधन किया जा सकेगा। शैक्षणिक

योग्यता में अभ्यर्थी ऑनलाइन संशोधन की अवधि में संशोधन कर सकते है। इसके बाद योग्यता के कॉलम में बोर्ड/विश्वविद्यालय का नाम, रोल नं., उत्तीर्ण वर्ष इत्यादि में कोई संशोधन नहीं कर सकेगा। बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन के लिये ओटीआर में शैक्षणिक योग्यता में केवल एक बार ही बदलाव की अनुमति दी गई है। संशोधन के बाद ही आवेदन करें।

तीन बड़े बदलाव

सीईटी परीक्षा में इस बार से कई नियमों में बदलाव कर दिया गया है। पहली बार इस पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है। ऐसा प्रदेश की किसी भी पात्रता परीक्षा में पहली बार हुआ है। इससे पहले किसी भी पात्रता परीक्षा में ​नि​​गेटिव मार्किंग नहीं हुई है। रीट, पीटीईटी, बीएसटीसी, सेट, नेट आदि किसी भी पात्रता परीक्षा में ​निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

2. इस बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में हर सवाल के 4 की जगह 5 विकल्प दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को किसी सवाल का जवाब नहीं देने की स्थिति में पांचवें विकल्प को भरना जरूरी होगा। किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।

3. अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। अभी तक विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उपलब्ध वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता था। राजस्थान सीईटी में 15 गुना अभ्यर्थी लेने के प्रावधान से लाखों बेरोजगार उम्मीदवार भर्ती से वंचित रह रहे है। अभी तक किसी भी भर्ती में 15 गुना उम्मीदवारों से ही आवेदन मांगे जाते रहे और उन्हें ही बार बार अन्य भर्तियों में भी मौका मिलता रहा।

सीईटी परीक्षा में 40 फीसदी अंक से पास होने का नियम आने से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को काफी राहत मिलेगी। प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी इसके लिए काफी समय से मांग कर रहे थे। एससी- एसटी के अभ्यर्थियों को इसमें 5% की छूट दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments