Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मरात 1:30 पर कांड, सुबह 6:10 बजे पुलिस को गया फोन कॉल,...

रात 1:30 पर कांड, सुबह 6:10 बजे पुलिस को गया फोन कॉल, दो बेटों और मां की चौंकाने वाली कहानी जान हर कोई सन्‍न – elder brother shoot younger brother mother injured delhi police crime news


Agency:पीटीआई

Last Updated:

Delhi News: दिल्‍ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बावजूद ऐसी घटनाएं अक्‍सर सामने आती हैं, जिससे मन में डर बैठ जाता है. एक बार फिर से ऐसा ही मामला समाने आया है.

रात 1:30 पर कांड, सुबह 6:10 बजे पुलिस को गया फोन कॉल, फिर पैरों तले खिसकी जमीन

दिल्‍ली में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी. इस घटना में मां भी घायल हुई है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नेहरू नगर इलाके में गुरुवार को 18 साल एक छात्र की उसके बड़े भाई ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह सनसनीखेज जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले अभिषेक अमन ने अक्षय कश्यप को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया और फिर फरार हो गया. हालांकि, बाद में हिस्ट्रीशीटर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना से परिजनों के साथ ही आसपास के लोग सन्‍नाटे में आ गए. भाई द्वारा भाई को गोली मारने की घटना से पुलिस भी भौंचक्‍की रह गई.

दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि सुबह 6:10 बजे अस्पताल से किसी को गोली लगने की सूचना मिली और लाजपत नगर पुलिस थाने से एक टीम मौके पर भेजी गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्षय को उसके भाई ने गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के अनुसार गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे 26 साल के अभिषेक ने झगड़े के दौरान अक्षय पर गोली चला दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई.

घटना में मां भी घायल
गोलीबारी की इस घटना में आरोपी की मां भी घायल हो गई. पुलिस ने बताया कि गोली के टुकड़े उनकी मां मोहिनी के माथे पर भी लगे, जिससे वह भी मामूली रूप से घायल हो गईं. अभिषेक का नाम लाजपत नगर पुलिस थाने में ‘बदमाश’ के रूप में दर्ज है और उसके खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. अधिकारी ने बताया कि अभिषेक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है, ताकि झगड़े की असली वजह का पता लगाया जा सके.

IRS के खिलाफ FIR
सीबीआई ने गुरुवार को एक आईआरएस अधिकारी और आयकर विभाग के अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद देश भर में 18 स्थानों पर तलाशी ली जो कथित तौर पर नियमों की अनदेखी कर लंबित मामलों पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) के एक समूह के साथ संवेदनशील डेटा साझा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में नई दिल्ली स्थित झंडेवालान कार्यालय में तैनात आयकर उपायुक्त विजयेंद्र आर, कथित सीए दिनेश कुमार अग्रवाल, आयकर निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा और बिनायक शर्मा के अलावा पांच अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें जिन अन्य सीए पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें शिवरतन मंगेलाल सिंगरोदिया, भावेश परषोत्तमभाई राखोलिया, प्रथिक लेनिन, मलिक गिरीश आनंद और सुशील कुमार शामिल हैं.

homedelhi-ncr

रात 1:30 पर कांड, सुबह 6:10 बजे पुलिस को गया फोन कॉल, फिर पैरों तले खिसकी जमीन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments