ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राम मंदिर की छवि वाले एक पोस्टर को कथित तौर पर फाड़ने और अपने कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि 16 जनवरी को हिंदू सेना के एक पदाधिकारी की शिकायत पर एक व्यक्ति को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, ‘ उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 505(2) के तहत आरोप लगाया गया.’ पुलिस ने कहा कि किसी को भी इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए.
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक को जमानत पर छोड़ दिया गया है. जिस अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया गया था, पुलिस ने इंस्टाग्राम और गूगल कंपनी को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है. पुलिस साइबर सेल टीम ने जाचं की तो पता चला कि जिस अकाउंट से वीडियो शेयर की गई है उसका नाम गोपाल जाटव पुत्र बाबूलाल जाटव है. वह ग्राम दौरार मोहना ग्वालियर का रहने वाला है का रहने वाला है.
हिंदू सेना के पदाधिकारी ने की थी शिकायत
राम मंदिर का पोस्ट फाड़कर उसका वीडियो पोस्ट करने की शिकायत हिंदू सेना के पदाधिकारी छोटू कुशवाहा ने की थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देखा, जिसमें नीली हुडी पहने एक युवक मंदिर के छपे हुए भगवान राम के पोस्टर फाड़ता है और भगवान राम को गालियां देता है. जिससे उनकी और सर्व हिंदू समाज की भावना आहत हो रही है.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Madhya pradesh news, Video Viral
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 01:48 IST