Airport News: दूसरों की सुमी करना कई बार काफी भारी पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही पंजाब के पठानकोट शहर में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ. अपने कुछ रिश्तेदारों की सुमी के चक्कर में यह युवक एक ऐसी साजिश का हिस्सा बन गया, जिसने उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी है. फिलहाल, श्रवण कुमार नामक 36 वर्षीय यह युवक आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस की गिरफ्त में हैं. इसकी निशानदेही पर पंजाब के कई इलाकों में छापेमारी का दौर जारी है. भारत के पठानकोट शहर से लेकर यूरोपीय देश सर्बिया तक फैले इस मामले में आने वाले समय में कई अन्य गिरफ्तारियां हो सकती है.
दरअसल, इस मामले की शुरूआत पठानकोट के अंडोई गांव से हुई थी. अंडोई गांव में रहने वाले श्रवण कुमार के कई रिश्तेदारों का ठिकाना विदेश के अलग-अलग शहरों में हैं. अपने इन रिश्तेदारों की जीवन शैली देख श्रवण का मन भी विदेश की तरफ भागने लगा था. अब अपने रिश्तेदारों की सुमी करते हुए श्रवण ने भी अब विदेश जाने का फैसला कर लिया था. अपने इस फैसले को अंजाम देने के लिए वह अपने एक रिश्तेदार की मदद से हरजिंदर सिंह उर्फ गिल नामक एक ट्रैवल एजेंट तक पहुंच गया. गिल ने श्रवण को यूरोपीय देश सर्बिया भेजने के साथ वहां नौकरी दिलाने का सपना दिखा डाला.
तय तारीख पर रियाद तक पहुंचा आरोपी युवक
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, गिल ने श्रवण को सर्बिया भेजने और वहां नौकरी दिलाने के एवज में 8.5 लाख रुपए की मांग की थी. श्रवण पर भरोसा हासिल करने के इरादे से गिल ने इन रुपयों का भुगतान सर्बिया पहुंचने के बाद करने की बात भी कही थी. उन्होंने बताया कि गिल ने अपने सहयोगी हैरी की मदद से सर्बिया के वीजा के साथ-साथ दिल्ली से यूएई और यूएई से सर्बिया के एयर टिकट की व्यवस्था भी की थी. तय तारीख पर श्रवण को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से सउदी अरब अरेबिया के ओमान शहर से होते हुए रियाद तक पहुंचा दिया गया.
श्रीमुक्तसर साहिब और होशियारपुर से भी हुई गिरफ्तारी
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, श्रवण को रियाद से आगे सर्बिया के लिए रवाना होना था. लेकिन, इमिग्रेशन जांच के दौरान सर्बिया का वीजा फर्जी पाए जाने के बाद उसे रियाद से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया था. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचते ही ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के ऑफिसर्स ने उसे हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ के दौरान, श्रवण ने नकेवल अपना गुनाह कबूल कर लिया, बल्कि इस साजिश में शामिल अन्य लोगों के नाम का खुलासा भी कर दिया. श्रवण के कबूलनामें के आधार पर इस मामले में अब तक पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से हरजिंदर सिंह उर्फ गिल और होशियारपुर से हैरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 07:36 IST