Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मरेलवे स्‍टेशन के बाहर खड़ी थी RPF महिला कांस्‍टेबल, तभी पहुंचा आर्मी...

रेलवे स्‍टेशन के बाहर खड़ी थी RPF महिला कांस्‍टेबल, तभी पहुंचा आर्मी का जवान, मचा ऐसा बवाल पुलिस ले गई अपने साथ – rpf woman constable outside gwalior railway station army man reached sudden lady scream police arrest man


ग्‍वालियर. इंड‍ियन रेलवे पैसेंजर्स के साथ ही अपनी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए भी सतर्क रहता है. सवाल यह है कि यदि रेलवे की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ही निशाने पर आ जाए तो इस समस्‍या से कैसे निपटा जाए? मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर रेलवे स्‍टेशन पर ऐसा ही मामला सामने आया है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की एक महिला कॉन्‍स्‍टेबल ग्‍वालियर रेलवे स्‍टेशन के बाहर खड़ी थीं. आरोप है कि उसी वक्‍त वहां आर्मी का एक जवान आया और उनके साथ गंदी हरकत करने लगा. विरोध करने पर सेना के जवान ने उनके साथ मारपीट की. चीखने की आवाज सुनने पर RPF के अन्‍य जवान मौके पर पहुंच गए और आरोपी आर्मी के जवान को स्‍थानीय पुलिस के पास ले गए. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि RPF की महिला कॉन्‍स्‍टेबल ग्‍वालियर स्‍टेशन के बाहर खड़ी थी. मौके पर इंडियन आर्मी का एक जवान पहुंचा और महिला कांस्‍टेबल से छेड़छाड़ करने लगा. स्‍थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी आर्मी जवान ने महिला के साथ मारपीट भी की. पीड़िता की आवाज सुनने के बाद स्‍टेशन पर मौजूद RPF के अन्‍य जवान मौके पर पहुंचे और आरोपी जवान को दबोच लिया. इसके बाद आरोपी जवान को स्‍थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने इस घटना में आरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

एकसाथ जुटे 6 रेल डिवीजन के DRM, एक्‍शन में दिखेंगे GRP और RPF के जवान, खास काम को देंगे अंजाम

छेड़छाड़ और फिर मारपीट
स्‍थानीय पड़ाव पुलिस स्‍टेशन के थाना इंचार्ज संतोष भदौरिया ने इस घटना के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि RPF की महिला कॉन्‍स्‍टेबल से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला शुक्रवार देर रात रात की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि RPF की महिला कॉन्‍स्‍टेबल के साथ बदसलूकी की घटना के बाद वहां मौजूद पीड़िता के अन्‍य साथियों ने आरोपी आर्मी जवान को दबोच लिया और थाने ले आए. आरोपी आर्मी जवान के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 74 (यौन उत्‍पीड़न), सेक्‍शन 115 (चोट पहुंचाना) और धारा 296 (अश्‍लील हरकत) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आर्मी को दी जाएगी सूचना
आर्मी जवान के खिलाफ लगे आरोपों को लेकर पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना की एक रिपोर्ट आर्मी को भेजी जाएगी. बता दें कि भारतीय रेल प्रॉपर्टी और पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए लगातार कदम उठाते रहता है. कई बार सुरक्षा में तैनात जवानों को भी निशाना बनाया जाता है. ग्‍वालियर की घटना भी उनमें से एक है.

Tags: Gwalior news, Indian railway, Indian Railway news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments