Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मरेलवे स्‍टेशन पर अकेली बैठी थी लड़की, GRP ने पूछा कौन हो,...

रेलवे स्‍टेशन पर अकेली बैठी थी लड़की, GRP ने पूछा कौन हो, कहां से आई हो? सच्‍चाई जान सब रह गए सन्‍न – government railway police grp latest news abandon girl found at railway station shocking truth


Agency:पीटीआई

Last Updated:

GRP News: भारतीय रेलवे के नेटवर्क का विस्‍तार महानगरों से लेकर देश के सुदूर इलाकों तक है. विशाल नेटवर्क की सुरक्षा के लिए GRP और RPF के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं.

रेलवे स्‍टेशन पर अकेली बैठी थी लड़की, GRP ने पूछा कौन हो, कहां से आई हो?

GRP ने रेलवे स्‍टेशन से एक 12 साल की बच्‍ची को बरामद किया है. मेडिकल टेस्‍ट में बच्‍ची के साथ रेप के संकेत मिले हैं.

ठाणे. इंडियन रेलवे लगातार विस्‍तार कर रहा है. उन क्षेत्रों में भी ट्रेन की पहुंच की व्‍यवस्‍था बनाई जा रही है, जहां के लोग अभी तक इस सुविधा से दूर थे. हर दिन लाखों की तादाद में लोग ट्रेन से हर दिन सफर करते हैं. इनकी सुरक्षा की जिम्‍मेदारी रेलवे पर ही होता है. इसके लिए GRP और RPF के हजारों जवनों की तैनाती की जाती है. ये जवान चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, ताकि पैसेंजर्स को किसी तरह की समस्‍याओं का सामना न करना पड़े. सुरक्षाबलों के जवान हमेशा गश्‍त पर रहते हैं. इसके बावजूद कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जिससे कई सवाल उठने लगते हैं. महाराष्‍ट्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. रेलवे स्‍टेशन पर एक लावारिश बच्‍ची को बरामद किया गया है. उसकी उम्र 12 साल बताई गई है. मेडिकल जांच में उसके साथ ज्‍यादती होने के संकेत मिले हैं.

पुलिस ने बताया कि नवी मुंबई टाउनशिप में ए‍क स्‍टेशन से इस बच्‍ची को बरामद किया गया है. मेडिकल टेस्‍ट में उसके साथ रेप होने के संकेत मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि वाशी GRP (Government Railway Police) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है. GRP ने इसके साथ ही आरोपियों और पीड़िता के परिवार की तलाश शुरू कर दी गई है. GRP ने बताया कि यह मामला घनसोली रेलवे स्‍टेशन का है. बच्‍ची को सोमवार को रेलवे स्‍टेशन से बरामद किया गया था. इसे बाद उसका मेडिकल टेस्‍ट कराया गया था. डॉक्‍टरों ने बच्‍ची के साथ रेप होने की आशंका जाहिर की है.

सदमे में बच्‍ची
अधिकारियों ने बताया कि GRP की टीम नियमित गश्‍त पर थी. उसी वक्‍त जवानों की नजर एक लावारिश बच्‍ची पर गई. सीनियर पुलिस इंस्‍पेक्‍टर राजेश शिंदे ने बताया कि बच्‍ची से जब उसका नाम और अन्‍य जानकारी जानने की कोशिश की गई तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ थी. वह अपना नाम तक नहीं बता सकी. सीनियर इंस्‍पेक्‍टर ने आगे बताया कि बच्‍ची की हालत को देखते हुए से उसका मेडिकल टेस्‍ट कराया गया. अब आरोपियों और बच्‍ची के परिजनों की तलाश की जा रही है. बच्‍ची के घर का पता लगाया जा रहा है, ताकि उसे वहां तक पहुंचाया जा सके. बच्‍ची के कुछ भी बताने में असमर्थ है, ऐसे में पुलिस की चुनौति और बढ़ गई है.

गंभीर मामलों में केस दर्ज
GRP के अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग बच्‍ची अभी कुछ भी नहीं बता पा रही है. दूसरी तरफ, पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रेप के साथ ही अन्‍य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि भारतीय रेल हर दिन देशभर में सैकड़ों की संख्‍या में ट्रेनों का संचालन करता है. ऐसे में लाखों यात्रियों के लिए सुरक्षा की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था कर पाना अपने आप में बड़ी चुनौती है. GRP और आरपीएफ के जवान रोजना इस चुनौती से निपटते हुए पैसेंजर्स के साथ ही रेलवे प्रॉपर्टी की सुरक्षा करते हैं.

homenation

रेलवे स्‍टेशन पर अकेली बैठी थी लड़की, GRP ने पूछा कौन हो, कहां से आई हो?



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments