Last Updated:
Karnataka News Today: कर्नाटक के तुमकुरु में 25 वर्षीय इंजीनियर शरत को छात्राओं के इनरवियर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे पकड़ा. छात्राएं गवाही देने से हिचकिचा रही …और पढ़ें

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (AI Picture)
हाइलाइट्स
- कर्नाटक में इंजीनियर शरत गिरफ्तार.
- छात्राओं के अंडर-गार्मेंट चुराने का आरोप.
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी.
Karnataka News Today: अगर हमारे या आपके साथ कोई चोरी की वारदात को अंजाम दे तो सबसे पहले हम पुलिस से संपर्क करेंगे. अमूमन हर कोई ऐसा ही करता है लेकिन कर्नाटक के तुमकुरु में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां विक्टिम के घर से ऐसी चीज चुराई गई, जिसके बाद वो शर्म और बदनामी के डर से गवाही देने के लिए आगे आने को भी तैयार नहीं हैं. हालांकि जैसे तैसे पुलिस को घटना का पता चला और आरोपी शख्स को आरेस्ट कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी पेशे से इंजीनियर हैं. वो ब्लू फिल्म देखने का शौकीन था. अश्लील फिल्में देखने के बाद वो छात्राओं के हॉस्टल जाता और वहां से उनके अंडर-गार्मेंट चुरा लेता था.
पुलिस ने 25 वर्षीय इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को अपने इलाके में रहने वाली छात्राओं के इनरवियर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान तुमकुरु के एसआईटी के IV क्रॉस निवासी शरत के रूप में हुई है. किराए के घर में रहने वाली छात्राएं अपने इनरवियर चोरी होने से परेशान थीं. शुरुआत में वो चुप रही लेकिन इस तरह की घटनाएं बढ़ने के बाद उन्होंने हॉस्टल स्टाफ से शिकायत की. जिसके बाद मामले की सूचना तुमकुरु पुलिस को दी गई. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो गर्ल्स छात्राओं के घर के नीचे एक स्कूटी आकर खड़ी होती हुई नजर आई.
आरोपी के माता पिता हैं टीचर
वीडियो में देखा गया कि यह शख्स महिलाओं के इनरवियर चुराकर मौके से फरार हो जाता. उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने एसआईटी इलाके, एसएस पुरम और उस शहर के अशोकनगर के घरों से महिलाओं के इनरवियर चुराए थे. पुलिस ने दावा किया कि उसे ब्लू फिल्में देखने की लत थी. शरत तुमकुरु जिले के चिक्कनायकनहल्ली का रहने वाला है. उसके माता-पिता शिक्षक हैं और उसका बड़ा भाई भी इंजीनियर है. जब तक पुलिस ने उनके दरवाजे पर दस्तक नहीं दी, तब तक उन्हें शरत की इन हरकतों के बारे में पता नहीं था.
छात्राएं शिकायत दर्ज कराने को नहीं थी तैयार
शरत को भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की चेतावनी के साथ जमानत पर रिहा कर दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्राएं शिकायत दर्ज कराने या गवाही देने के लिए तैयार नहीं थीं. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कबूल किया कि वह तैराकी करके घर लौट रहा था, तभी उसने इनरवियर देखा और उसे चुरा लिया.
March 10, 2025, 10:36 IST