Last Updated:
Delhi Police News: दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बावजूद कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिससे ऑर्गेनाइज्ड क्राइम की जड़ों की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया…और पढ़ें

दिल्ली पुलिस की टीम ने SUV से 156 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं. दिल्ली पुलिस के साथ ही अन्य एजेंसियों की टीमें भी सतर्क और सजग रहती हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों ने एक बार फिर से बताया कि वह महानगर और यहां के लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को ड्रग की बड़ी खेप शहर में आने की सूचना मिली थी. इसके बाद ड्रग और स्मगलर को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया गया. छानबीन शुरू करने के साथ ही चौकसी भी बढ़ा दी गई. इसी दौरान पुलिस टीम को एक लग्जरी SUV पूरी रफ्तार में जाती दिखी. जवानों को जब शक हुआ तो उन्होंने लग्जरी कार को रुकवाया और तलाशी शुरू कर दी. SUV कार से नशीले पदार्थों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया. ड्रग तस्करों ने दिल्ली और आसपास के लोगों को नशे की दलदल में धकेलने की पूरी तैयारी कर रखी थी.
दिल्ली पुलिस ने दो ड्रक सप्लायर को गिरफ्तार कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 78 लाख रुपये मूल्य का 156 किलोग्राम गांजा जब्त करने का दावा किया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंटरस्टेट ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करने का भी दावा किया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में स्पेशल इनपुट के आधार पर कार्रवाई शुरू की. इसके तहत 24 फरवरी 2025 को राजा गार्डन फ्लाईओवर के पास एक जाल बिछाया गया. राजस्थान निवासी विजय सिंह (43) को रोका गया और उसकी SUV की तलाशी लेने पर उसमें से 75 प्लास्टिक की बोरियों में गांजा बरामद हुआ.’
नागपुर से लाई थी गांजे की खेप
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान विजय ने खुलासा किया कि वह विनीत नामक ड्रग तस्कर के लिए एक कैरियर के रूप में काम करता था. तस्करी का सामान नागपुर (महाराष्ट्र) खरीदा जाता था. गिरफ्तार विजय ने बताया कि उसका प्राइमरी रोल कंसाइनमेंट को अमित के पास पहुंचाना था. आरोपी ड्रग स्मगलर अमित दिल्ली के सोनिया विहार इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने 28 फरवरी को अमित को भी गिरफ्तार कर लिया. अमित ने विनीत को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है.
जांच में चौंकाने वाला खुलासा
ड्रग की बड़ी खेप की बरामदगी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पता चला कि अमित ड्रग स्मगलर विनीत का करीबी रिश्तेदार था और दिल्ली एनसीआर में संभावित खरीदारों को गांजा मुहैया कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था. अमित का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसमें चार आबकारी मामलों और एक रेप मामले में पहले से संलिप्तता शामिल है. पुलिस ने कहा कि व्यापक ड्रग नेटवर्क में उसकी भूमिका की फिलहाल जांच चल रही है.
New Delhi,Delhi
March 09, 2025, 18:37 IST