Tuesday, September 16, 2025
Google search engine
Homeविश्वलश्कर आतंकवादी के साथ दिखे पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम, वायरल...

लश्कर आतंकवादी के साथ दिखे पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम, वायरल हो रहा वीडियो


पाकिस्तानी भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाड़ी अरशद नदीम से जुड़ा एक विवाद सामने आया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी मुहम्मद हैरिस डार के साथ देखा गया है। बताया जा रहा है कि मुहम्मद हैरिस डार गोल्ड मेडल की बधाई देने अरशद नदीम के घर पहुंचा था।

पाकिस्तान के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम का स्वदेश वापसी पर प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया गया। नदीम जब यहां पहुंचे तो उनका स्वागत ‘वाटर कैनन सैल्यूट’ से किया गया। नदीम जब से अपने घर पहुंचे हैं तब से उनको बधाइयां देने वालों का तांता लगा है। इसी दौरान आतंकी डार ने भी कथित तौर पर अरशद नदीम से मुलाकात की।

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विवाद तब बढ़ा जब एक्स पर एक ओएसआईएनटी (ओपन सोर्स इंटेलिजेंस) हैंडल ने नदीम और डार के बीच बातचीत का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में, डार ने नदीम की ओलंपिक उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसने पूरे मुस्लिम समुदाय को गौरवान्वित किया है। देखें वीडियो

लश्कर-ए-तैयबा एक संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी संगठन है, और मुहम्मद हारिस डार मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) में संयुक्त सचिव का पद संभालता है। मिल्ली मुस्लिम लीग लश्कर के आतंकवादी हाफिज सईद द्वारा स्थापित एक राजनीतिक दल है। एमएमएल को व्यापक रूप से लश्कर का मुखौटा माना जाता है। हाफिज सईद को 26/11 के मुंबई हमलों के पीछे के मास्टरमाइंड के रूप में जाना जाता है। इन हमलों में 166 लोगों की जान चली गई थी।

2018 में, अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने MML और उसके बड़े नेताओं को वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया। इस लिस्ट में मुहम्मद हैरिस डार भी शामिल है, जो लश्कर की गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। वह लश्कर के छात्र विंग, अल-मुहम्मदिया स्टूडेंट्स (AMS) में एक अधिकारी के रूप में भी काम करता है। डार कथित तौर पर लश्कर के शिविरों में प्रशिक्षण देने में शामिल था, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन, हथियार कौशल और हमला करने की रणनीति शामिल थी। डार को भारत विरोधी बयानबाजी के लिए भी जाना जाता है, जो अक्सर सार्वजनिक रैलियों में भड़काऊ भाषण देता है।

अरशद नदीम की बात करें तो उन्होंने 1984 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों के बाद पाकिस्तान का पहला स्वर्ण पदक जीता। तब देश ने हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था। नदीम ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पाकिस्तान के पहले ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी भी हैं। अरशद नदीम को हाल ही में संपन्न पेरिस खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए पंजाब सरकार ने मंगलवार को एक करोड़ रुपये और एक नयी कार से पुरस्कृत किया। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज जब नदीम और उसके परिवार से मिलने मियां चुन्नू स्थित उसके गांव गयी तो उन्होंने नदीम को नकद पुरस्कार और कार की चाबियां भेंट की।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments