Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeजुर्मलूट हुई थी 4.5 KG ज्वेलरी की, पुलिस ने बरामद किया 224...

लूट हुई थी 4.5 KG ज्वेलरी की, पुलिस ने बरामद किया 224 ग्राम सोना, दिल्ली Gold लूटकांड में बड़ा खुलासा


नई दिल्ली. दिल्ली के गुलाबी बाग गोल्ड कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल दो शख्स को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते 27 सितंबर बाइक सवार लुटेरों ने एक कारोबारी से ज्वेलरी से भरा 3 बैग लूट लिया था. दिल्ली पुलिस की एफआईआर में तीनों बैग में लगभग 4.420 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण बताया गया था. मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने इस लूटकांड में बड़ा खुलासा करते हुए लूटे गए ज्वेलरी में से 224 ग्राम सोना भी बरामद कर लिया है. पुलिस इस मामले में शामिल और लोगों की तलाश कर रही है.

आपको बता दें कि व्यापारी से लूटे गए ज्वेलरी की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. इस लूटकांड का एफआईआर दिल्ली के गुलाबी बाग थाना में दर्ज हुआ था. यह घटना सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के सामने हुई थी. पुलिस ने शिकायतकर्ता काशीनाथ डोल्लई के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू किया था.

गोल्ड लूटकांड का मास्टर माइंड अपना ही निकला
पुलिस की पूछताछ में डोल्लई ने कहा कि उसके कर्मचारी अरूप मेहता हिमाचल प्रदेश जाने वाली ऊना एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए पूजा पार्क, करोल बाग से एक ऑटो-रिक्शा में सवार हुए थे. अरूप सोना बेचने के लिए हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जा रहे थे.

ऑटो को घेर कर लूट लिया था सोना
जैसे ही वे सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर ऑटो-रिक्शा से उतरे और ऑटो का किराया दे रहे थे. इसी बीच दो अलग-अलग स्कूटी पर सवार 3-4 बदमाश अचानक वहां पहुंचे और सोने से भरे तीनों बैग छीन लिए. इसमें सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, हार, चिक पट्टी, पेंडेंट, गले की चेन और टॉप्स सहित कई आभूषण थे.

‘लाखों दिलों के अरमान का कत्ल’, विपक्ष का आरोप- यूरोप बनाते-बनाते केजरीवाल ने दिल्ली को बना दिया बोलीविया

पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद इलाके के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का खंगाला. पुलिस ने शुरुआती जांच में ज्वेलरी शॉप के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की. पुलिस को शुरू से शक था किसी भेदिये ने ही यह जानकारी बाहर लीक की है. एक शख्स से गहन पूछताछ की गई और वह टूटा गया.

उस शख्स ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. इसके बाद घटना में शामिल तरूण बाग और संतू मन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पास पुलिस ने 224 ग्राम सोना बरामद किया है. इस घटना की साजिश कूचा घासी राम के एक साहूकार ने रची थी, जिसकी तलाश के लिए पुलिस छेपमारी कर रही है.

Tags: Delhi police, Gold, Jewelers looted, Looting and robbery



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments